Home Blog Sakti Police News: सटोरिया अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी गिरफ्तार…सट्टे के गढ़...

Sakti Police News: सटोरिया अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी गिरफ्तार…सट्टे के गढ़ पर सक्ती पुलिस का एक और प्रहार,

0

Sakti Police News: Bookie Ankit Aggarwal alias Kalu Setty arrested…Another attack by Sakti Police on the bastion of betting,

सक्ती। सक्ती एसपी अंकिता शर्मा को विगत कई दिनों से सक्ती जिले में ऑनलाईन सट्टा खिलाये जाने की जानकारी मिल रही थी इसी के परिपेक्ष्य में SP द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/ चौकी क्षेत्र में मुखबिर तैनात कर सट्टे पर कड़ी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए गए थे।
इसी कड़ी में सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती के राम मंदिर के पास अपने घर मे अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी मोबाइल के जरिये क्रिकेट सट्टे पर आन लाइन दांव लगवा कर रुपये पैसे का लेनदेन कर रहा है।

Ro.No - 13207/134

मुखबिर की इस सूचना से पुलिस अधिक्षिका महोदय को अवगत करा कर मार्गदर्शन लिया गया और सक्ती ASP रमा पटेल व SDOP मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर सक्ती के राम मंदिर के पास अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी के घर पर रेड कार्यवाही कर उसे गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।

अंकित अग्रवाल अपने घर में, मोबाइल फोन के माध्यम से लाइन लेकर और आईडी बांटकर सट्टा खिला रहा था। माय डायमंड एक्सचेंज नमक आईडी से इसके सट्टा खिलाने की जानकारी मिली है। इसके अलावा लाइन लेकर सट्टा भी इसके द्वारा खिलाया जा रहा था। पुलिस ने अंकित से सट्टा खिलाने में इस्तेमाल किए जाने वाले 4 मोबाइल फोन, कॉपी, पेन जब्त किए है। एसडीओपी सक्ति मनीष कुंवर ने बताया की,लाइन और आईडी के बारे में आगे विवेचना के दौरान जानकारी ली जाएगी। इसके अतरिक्त बैंक अकाउंट और यूपीआई से हुए ट्रांजैक्शन की भी डिटेल निकलकर आगे इस प्रकरण की जांच की जायेगी। आरोपी अंकित अग्रवाल को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 7 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा है। पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने चेतावनी दी है कि सक्ति में सट्टा खिलाने वाले अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दें।यदि किसी को सट्टे में सालिंप्त पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई की जायेगी।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस बुकी को गिरफ्तार करने जब पुलिस की टीम राम मंदिर के पास उंसके घर पंहुची तो सटोरिये ने खुद को कमरे में बंद कर बचने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस से बच नही सका। चश्मदीदों के मुताबिक जब पुलिस ने बुकी को गिरफ्तार किया तब वह डर से उसने पेंट पर ही लेटरिंग और पेशाब कर डाला। जिसे किसी तरह पुलिस थाने लेकर गई।

बताया जा रहा है कि यह बुकी माय डायमंड ( my Diamond ) नाम के एप से ऑन लाईन क्रिकेट सट्टे पर दांव लगवा रहा था। 17 दिन के भीतर सक्ती पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर काफी हद तक नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है लेकिन एक बड़ी मछली अभी भी पुलिस की पँहुच से दूर खुले समुद्र में घूम रही है और जब तक यह मछली पुलिस की गिरफ्त में नही आती तब तक सक्ती से सट्टे का खात्मा होना सम्भव नही लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here