Gurugram: The woman did not like interference in her personal life, in Gurugram the girlfriend beat her lover to death with a pan.
सदर थाना क्षेत्र के गांव टिकरी में शनिवार रात युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। युवती ने युवक के सिर और गले पर तवा मारकर हत्या की थी और बाद में उसका फोन लेकर फरार हो गई थी। युवक के भाई ने थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था।
घटना का विवरण
सदर थाना पुलिस को टिकरी गांव के एक मकान में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर थाना पुलिस, सीन ऑफ क्राइम, एफएसएल, और फिंगरप्रिंट की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पहचान और सुराग
शव के पास कोई आईडी प्रूफ न मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। रविवार को कमरे की तलाशी लेने पर एक मोबाइल नंबर मिला। उसके आधार पर शव की पहचान पानीपत के बापोली निवासी विक्की (28) के रूप में हुई। विक्की के परिवार वाले गुरुग्राम पहुंचे और भाई ने थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। बताया गया कि विक्की पिछले आठ वर्षों से गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल में पेट केयर (कुत्तों की देखभाल) के रूप में काम कर रहे थे।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन देव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इसके बाद फोन डिटेल और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई। इससे एक युवती की पहचान हुई। पुलिस टीम ने रविवार रात युवती को शक के आधार पर घाटा गांव से हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान बहरामपुर निवासी नीतू (34) उर्फ निशा के रूप में हुई। कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की वारदात स्वीकार कर ली।
हत्या का कारण
नीतू ने पुलिस को बताया कि विक्की कच्ची कॉलोनी में पेट केयर का काम करते थे। नीतू और विक्की पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में थे। विक्की नीतू की जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी करने लगा था, जिससे नीतू परेशान हो गई थी और उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। शनिवार रात नीतू और उसका भाई विक्की के कमरे पर पहुंचे। नीतू के भाई और विक्की ने शराब पी। इसके बाद विक्की ने नीतू के परिवार के बारे में गाली-गलौज की, जिससे दोनों में हाथापाई हो गई। नीतू ने तवे से विक्की के गले और सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद नीतू विक्की का फोन लेकर भाग गई थी। पुलिस ने नीतू को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की और उसके भाई के बारे में जानकारी जुटा रही है।
कमरे में मिला था मोबाइल नंबर
शव के पास से कोई भी आईडी प्रूफ न मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। रविवार को उसके कमरे की तलाशी ली गई, तब एक नंबर मिला। उसके आधार पर शव की पहचान पानीपत के बापोली निवासी विक्की (28) के रूप में की गई। उसके स्वजन गुरुग्राम पहुंचे।
भाई ने थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। बताया गया कि विक्की आठ वर्षों से गुरुग्राम में रहकर एक निजी अस्पताल में पेट केयर (कुत्तों की देखभाल) के रूप में नौकरी कर रहे थे।
फोन डिटेल और सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन देव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना को अंजाम देने वाले का कोई सुराग नहीं था। इसके बाद तकनीकी सहायता लेकर फोन डिटेल और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई। इससे एक युवती की पहचान हुई।
पुलिस टीम ने रविवार रात युवती को शक के आधार पर घाटा गांव से हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान बहरामपुर निवासी नीतू (34) उर्फ निशा के रूप में की गई। कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की वारदात स्वीकार कर ली।
नीतू के भाई और विक्की में हुई थी हाथापाई
नीतू से पुलिस पूछताछ में पता चला कि विक्की कच्ची कॉलोनी में पेट केयर का काम करते थे। नीतू और विक्की लगभग 6 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। विक्की नीतू की जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी करने लगा था, जिसके कारण वह विक्की से पीछा छुड़ाना चाहती थी।
शनिवार रात नीतू और उसका भाई विक्की के कमरे पर पहुंचे। यहां नीतू के भाई और विक्की ने शराब पी। इसके बाद विक्की ने नीतू के परिवार के बारे में गाली-गलौज की। इस पर नीतू के भाई और विक्की में हाथापाई होने लगी। नीतू ने घर में रखे तवे से विक्की के गले और सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।
वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए नीतू विक्की का फोन लेकर भाग गई। पुलिस युवती को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उससे उसके भाई के बारे में जानकारी ली जा रही है।