Relations with controversies till South Africa, even the President was involved in corruption, South Africa’s famous Gupta brothers arrested from Saharanpur, know what happened now in the case
दक्षिण अफ्रीका के नामी बिजनेसमैन के रूप में चर्चित गुप्ता ब्रदर्स यानी अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल देहरादून के एक नामी बिल्डर सतिंदर सिंह उर्फ बाबा साहनी ने शुक्रवार को कथित रूप से एक इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उसने खुदकुशी से पहले एक नोट लिखा था, जिसमें गुप्ता ब्रदर्स का नाम था. इसके आधार पर पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए इन दोनों भाइयों को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 59 साल के बाबा साहनी के बेटे रणवीर सिंह की तरफ से दी गई तहरीर तथा आत्महत्या से पहले उनके लिखे एक नोट के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी गुप्ता बंधुओं-अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
बिल्डर के बेटे ने गुप्ता ब्रदर्स पर लगाए संगीन आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिन में साढ़े 11 बजे राजपुर में पैसिफिक गोल्फ स्टेट इमारत के पास एक व्यक्ति के घायल हालत में बेहोश पड़े होने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. उस शख्स की पहचान रेस कोर्स क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर साहनी के रूप में हुई और पता चला कि उन्होंने इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की है. साहनी को उनके बेटे तुरंत मैक्स हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
गुप्ता बंधुओं का उत्तराखंड से पुराना नाता
आरोपित अजय गुप्ता का दून से पुराना कनेक्शन रहा है। वर्ष 2018 में उसे उत्तराखंड शासन की ओर से जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी। जब भी वह दून आता था तो सुरक्षा उसके साथ रहती थी।
आरोपित की कर्जन रोड क्षेत्र में कोठी है। सूत्रों की मानें तो कोठी करीब 25 बीघा जमीन में बनी है। यहां सुरक्षाकर्मियों को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। गुप्ता बंधुओं के पुराने और कुछ खास लोगों के ऊपर अंदर की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है।
औली में बेटे की शादी का रिसेप्शन भी रहा था विवादित
अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी का रिसेप्शन चमोली जिले के औली में शाही अंदाज में हुआ था। इस समारोह में कचरा फैलाने पर जोशीमठ नगरपालिका प्रशासन ने गुप्ता बंधुओं पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। कई दिनों तक यह मामला इंटरनेट मीडिया पर छाया रहा।
छोटे बिजनेस से बना दिया अरबों का साम्राज्य
अजय गुप्ता के पिता शिव कुमार अपनी पत्नी के साथ सहारनपुर के रानी बाजार में रहते थे और राशन की दुकान चलाते थे। वर्ष 1994 में शिव कुमार के निधन के बाद अजय गुप्ता चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की मंशा से दिल्ली चले गए।
1995 से अजय गुप्ता लगातार दक्षिण अफ्रीका बिजनेस ट्रिप पर जाने लगे और उनके साथ उनके भाई अतुल भी वहां कारोबार फैलाने में जुट गए। 1997 में राजेश गुप्ता भी दक्षिण अफ्रीका बिजनेस के लिए पहुंच गए। वर्ष 2003 में अजय भी साउथ अफ्रीका शिफ्ट हो गए। अजय कुमार गुप्ता ने अपनी बहन अंचला की शादी उत्तराखंड के व्यापारी अनिल गुप्ता से करवाई थी।
गुप्ता बंधुओं के चलते जूमा को छोड़ना पड़ा था राष्ट्रपति पद
रणवीर सिंह ने अपनी तहरीर में यह भी कहा कि गुप्ता बंधुओं की तरफ से उनके पिता के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक झूठी शिकायत दर्ज कराई गई थी और वे साहनी को उनकी दोनों कंपनियां उनके नाम करने वरना उन्हें और उनके दामाद को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर के आत्महत्या से पहले लिखे नोट और उसके बेटे की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में गुप्ता बंधुओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि गुप्ता ब्रदर्स के नाम से मशहूर राजेश, अजय और अनिल गुप्ता दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार किए जाते थे. वे मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं. एक वक्त दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जूमा से उनकी खासी करीबी थी. आरोप लगते हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति जूमा से इस करीबी का बेजा आर्थिक फायदा उठाया और कई प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार किया. इसके साथ ही उनपर शीर्ष पदों पर नियुक्तियों को प्रभावित करने का आरोप लगा था. गुप्ता ब्रदर्स के खिलाफ वहां जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे, जिसके बाद जैकब जूमा को राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा था और उनकी जगह सिरिल रामफोसा को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था.