Home छत्तीसगढ़ भाटापारा मंडी में बनी है बंपर आवक, 65 अतिरिक्त मजदूरों की गई...

भाटापारा मंडी में बनी है बंपर आवक, 65 अतिरिक्त मजदूरों की गई है व्यवस्था

0

 

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,28 मई2024/कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा में वर्तमान में ग्रीष्मकालिन फसल धान की आवक भाटापारा मण्डी क्षेत्रांतर्गत के अलावा अन्य जिलो से हो रही है। वर्तमान में कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा में विपणन कार्य व्यवस्था हेतु श्रमिको में तौलैया 50,हमाल 142 रेजा हमाल 156 कांटा हमाल 180 अनलोडिंग हमाल 200 अर्थात् कुल 728 श्रमिक मण्डी प्रांगण में कृषि उपजो के तौलाई भराई लोडिग का कार्य कर रहे है।इसके साथ ही मण्डी प्रांगण में बंपर आवक को देखते हुये मण्डी प्रशासन को कलेक्टर के एल चाैहान द्वारा अतिरिक्त मजदूर लगाने के निर्देश दिए गए है। जिस पर मंडी प्रशासन द्वारा अतिरिक्त लोडिंग चिल्हर 15 हमाल एवं 50 अनलोडिंग मजदूरों की व्यवस्था की गई है। मंडी प्रशासन द्वारा रेजा संघ को रेजाओ की संख्या में वृद्धि करने एवं क्रेता फर्मो को निर्देशित कर,मण्डी प्रांगण की कार्यव्यवस्था को सुगम रूप से संचालित करने हेतु कांटा हमाल एवं अन्य लोडिंग हमाल की संख्या में अतिरिक्त वृद्धि करने के लिये निर्देशित किया गया है। जिससे की मण्डी प्रांगण का कार्य त्वारित रूप से समय पर संपादित हो सकें तदानुसार क्रेता फर्मो द्वारा अतिरिक्त हमाल की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में आवक के मददेनजर क्रेता फर्मो के द्वारा भी मंडी प्रशासन को समय समय पर अतिरिक्त श्रमिको की व्यवस्था करने में सहमति प्रदान की गई है।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here