Home Blog Bank Holiday June 2024: जरूरी काम प्लान करने से पहले देख लें...

Bank Holiday June 2024: जरूरी काम प्लान करने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक,

0

Bank Holiday June 2024: Before planning important work, check the list of holidays, banks will remain closed for so many days in June,

जून महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस महीने किसी न किसी कारण से देश में कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप बैंक से संबंधित किसी जरूरी काम को निपटाने की सोच रहे हैं तो आपको जून 2024 में बैंकों की हॉलिडे लिस्ट (June 2024 Bank Holiday List) के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, ताकि आप उस हिसाब से बैंक जाने का समय तय का सकें.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट (June Bank Holidays List) के मुताबिक, जून में सरकारी बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि बैंक किस-किस दिन और कौन से राज्य में बंद रहेंगे, क्योंकि आपको इन छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए. अन्यथा आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको विस्तार से इस बारे में बताते हैं…

RO NO - 12784/135  

12 दिन बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें कि जून 2024 में कुल 12 दिनों तक बैंक बंद निर्धारित है. आरबीआई की तरफ से यह राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्ट जारी की गई है. इसलिए राज्यों की छुट्टियां अलग होती है. जैसे 1 जून को 57 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान है. इसलिए इन सभी जिलों में बैंक को बंद रखने के निर्देश जारी किये गए हैं. इसलिए बैंक छुट्टियों का असर राज्यवार होता है. रिजर्व बैंक द्वारा जारी लिस्ट में दूशरे और चौथे शनिवार व चारों रविवार को भी शामिल किया गया है.

आखिर जून में बैंक कब-कब बंद रहेगा?

ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट (Bank Holiday List) जरूर देख लें. जिससे आपको कोई परेशानी न हो. आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि जून महीने के दौरान कब-कब बैंक बंद (June Bank Holiday) रहेंगे. आइए बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holidays List for June 2024) के आधार पर जून 2024 में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में जान लेते है…

आइए जून 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं:

1 जून 2024- इस दिन चुनाव वाली जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.

2 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी

8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

9 जून 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे

16 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

23 जून 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

जून में इस वजह से भी बैंक बंद रहेंगे

10 जून सोमवार- श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब में बैंक बंद रहेंगे.

14 जून शुक्रवार- इस दिन पाहिली राजा की वजह से ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.

15 जून शनिवार- उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे.

17 जून सोमवार- बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

21 जून शुक्रवार- वट सावित्री व्रत के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here