Home Blog रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त 02 ट्रैक्टर को खनिज टीम ने...

रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त 02 ट्रैक्टर को खनिज टीम ने की जप्त

0

 

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़ 30 मई 2024/कलेक्टर श्री धर्मेश साहू के निर्देश के परिपालन एवम खनि अधिकारी श्री हीरादास भारद्वाज मार्गदर्शन में खनिज टीम द्वारा सारंगढ़ क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें खनिज रेत अवैध परिवहन मे संलिप्त 02 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना प्रभारी कोसीर के सुपुर्दगी में दिया गया। इस कार्यवाही में छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी।साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर के निर्देश पर की जायेगी। खनिज टीम में दीपक पटेल अनुराग नंद आदि शामिल थे।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here