Home Blog T20 World Cup: आज पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम,शिवम दुबे गेमचेंजर, प्लेइंग...

T20 World Cup: आज पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम,शिवम दुबे गेमचेंजर, प्लेइंग XI में लाने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है टीम इंडिया, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!

0

T20 World Cup: Indian team will play its first match today, Shivam Dubey is a game changer, Team India can take a big decision to bring him in the playing XI, this will be the playing XI!

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत आज बुधवार को करने जा रही है. भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से है. आयरलैंड भले ही खिताब की दावेदार ना हो, लेकिन भारतीय टीम उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में वहां की परिस्थितियां, मौसम और पिच पहले ही चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में भारतीय टीम पहले ही मुकाबले से पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरने वाली है.

RO NO - 12784/135  

भारतीय टीम को अमेरिका में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. अभी तक के जो मुकाबले अमेरिका में हुए हैं, उनमें पिच बैटर्स को परेशान करती रही है. ऐसे में भारतीय टीम अपनी बैटिंग पर ज्यादा फोकस कर सकती है. खासकर मिडिल-लोअर ऑर्डर को मजबूत करने की कोशिश होगी, जिसके लिए शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात हो रही है.

शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए भारत को बेहद कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इसके लिए अपने अपने रेगुलर ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाना पड़ सकता है.संजू सैमसन और युजवेन्द्र चहल को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।

यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली से ओपनिंग कराई जा सकती है. इसका मतलब यह भी होगा कि पावरप्ले में तेजी से बैटिंग करने की जिम्मेदारी पूरी तरह रोहित पर आ जाएगी क्योंकि विराट अक्सर एक छोर पर खड़े रहकर लंबी पारी खेलना पसंद करते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 विराट कोहली, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 शिवम दुबे, 5 ऋषभ पंत (विकेट कीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 अर्शदीप सिंह, 10 जसप्रीत बुमराह और 11 मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: 1 एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), 3 लोर्कन टकर (विकेट कीपर), 4 हैरी टेक्टर, 5 कर्टिस कैंपर, 6 जॉर्ज डॉकरेल, 7 गैरेथ डेलानी, 8 मार्क अडायर, 9 बैरी मैकार्थी, 10 क्रेग यंग और 11 बेन व्हाइट।

यशस्वी की जगह शिवम दुबे… 
भारत के पास टॉप-4 में शिवम दुबे को भी चुनने का विकल्प है. लेकिन इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को कड़ा फैसला करना होगा. शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन में तभी आ सकते हैं जब यशस्वी जायसवाल या हार्दिक पांड्या को इससे बाहर रखा जाए. पंड्या को बाहर रखना ज्यादा मुश्किल फैसला होगा, जो टीम शायद ही ले. हां, अगर भारतीय मैनेजमेंट थोड़ा जोखिम लेना चाहे तो वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ओपन कर सकती है. तब तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार और चौथे नंबर पर शिवम दुबे आएंगे. पांचवें नंबर पर विकेटकीपर पर बैटर संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से कोई एक खेलेगा. छठे और सातवें नंबर पर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा.

4 स्पेशलिस्ट बॉलर के साथ उतरने का विकल्प
भारतीय टीम ने पिछले एक-दो साल में आठवें नंबर तक बैटर रखने की कोशिश की है. इसी प्रयास में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर या रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलता रहा है. लेकिन बैटिंग की गहराई बढ़ाने की कोशिश में अक्सर बॉलिंग प्रभावित होती है. ऐसे में भारत के पास आठवें से 11 में नंबर तक यानी आखिरी चार नंबर पर 2 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 2 स्पेशलिस्ट पेसर उतारने का विकल्प है. अगर शिवम दुबे खेलते हैं तो एक-दो ओवर वे भी फेंक सकते हैं. लेकिन इसके लिए शिवम को शुरुआती मैच में ही आजमान होगा. शिवम दुबे आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर के नियम के कारण बॉलिंग नहीं कर पाए हैं. ऐसे में शिवम की बॉलिंग पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता. हां, उन्हें शुरुआती एक दो मैच में आजमाया जा सकता है, जिससे आगे की रणनीति तैयार कर सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here