Home Blog CWC Meeting: ‘राहुल गांधी बनाए जाएं नेता प्रतिपक्ष’, कांग्रेस CWC की बैठक...

CWC Meeting: ‘राहुल गांधी बनाए जाएं नेता प्रतिपक्ष’, कांग्रेस CWC की बैठक में प्रस्ताव पारित,कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन

0

CWC Meeting: ‘Rahul Gandhi should be made the leader of the opposition’, resolution passed in the Congress CWC meeting, deliberation on election results in the Congress Working Committee meeting

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया है। दरअसल, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक में भविष्य की रणनीति तय करने के लिए लोकसभा चुनाव परिणामों पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया।

Ro No- 13028/187

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक आज यानी शनिवार को दिल्ली में हो रही है. बैठक में कांग्रेस 18वीं लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन पर चर्चा कर रही है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि कार्यसमिति की बैठक के बाद आज शाम कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी होने वाली है. संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता पर चर्चा हो सकती है. गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीट जीती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं.

वहीं, सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह हमारी कार्यसमिति का अनुरोध था. वह निडर और साहसी नेता हैं. वो आंख में आंख मिला कर बात कर सकते हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी मुद्दों की जानकारी रखते हैं. ये हमारी कार्यसमिति का सर्वसम्मत अनुरोध था.

पार्टी नेताओं ने की राहुल को संसदीय दल का नेता बनाने की मांग

इधर CWC की बैठक से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को संसदीय दल का नेता बनाने की मांग शुरू कर दी है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि हर बार चुनाव के बाद हमारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक करती है और स्थिति का विश्लेषण करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह 5वां कार्यकाल है. वह एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं. ऐसे में सभी नेताओं की राय है कि राहुल गांधी को संसदीय दल का नेता होना चाहिए.

देश की जनता की आवाज बने राहुल गांधी- नाना पटोले

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमारे कार्यसमिति की यही इच्छा है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने और देश की जनता की आवाज बने. जिस आधार पर उन्हें जनता के सामने सच्चाई लाने में ताकत मिलेगी.

अब कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार शुरू- के.सी. वेणुगोपाल

इसके साथ ही कांग्रेस की कांग्रेस कार्य समिति बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार शुरू हो गया है. यह सीडब्ल्यूसी की भावना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है. राहुल गांधी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं.

देश की भावना आज विपक्ष के साथ- दीपेंद्र हुड्डा

इस बीच हरियाणा से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश का जो जनादेश आया है उसमें बीजेपी को संख्या बल भले मिला हो, लेकिन नैतिक बल देशवासियों ने विपक्ष को देने का काम किया है. देश की भावना आज विपक्ष के साथ है. इसके लिए कांग्रेस का नेतृत्व विशेष रूप से बधाई का पात्र है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस रूप से निर्भीकता से हर वर्ग की लड़ाई लड़ी मैं समझता हूं वे बधाई के पात्र हैं. हम सबने आग्रह किया कि राहुल गांधी नेता विपक्ष की जिम्मेदारी लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here