Home Blog भारत-पाक मैच में बारिश तोड़ देगी फैंस का दिल? कहीं बारिश ने...

भारत-पाक मैच में बारिश तोड़ देगी फैंस का दिल? कहीं बारिश ने बिगाड़ दे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का मजा?

0

IND vs PAK New York Weather: Will rain break the hearts of fans during India-Pakistan match? Will rain spoil the fun of the match between India and Pakistan?

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी, जिसे लेकर फैंस में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। यह मैच रविवार रात 8 बजे शुरू होगा, जिसके लिए फैंस टिकटों की बुकिंग कराने में लगे हैं। मैच काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी।

Ro No- 13028/187

इससे पहले भारत ने 5 जून को आयरलैंड पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। वैसे आईसीसी टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दूसरी ओर जिस न्यूयॉर्क स्टेडियम में भारतीय टीम का मुकाबला खेला जाएगा, वहां के मौसम पर सबकी निगाहें टिकी पड़ी हैं। किसी वजह से बारिश ने बारिश की खलल से मैच ड्रॉ हुआ तो फिर पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। बारिश के बाद क्या समीकरण होंगे, यह आप नीचे समझ सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है, अब इसमें एक ही दिन का समय बचा है। खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी को इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह 19वां मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 09 जून, रविवार को खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आज़म (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ/मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, अब्रार अहमद

भारत बनाम पाकिस्तान वेदर रिपोर्ट
न्यूयॉर्क के नए नवेले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले की शुरुआत सुबह 10:30 बजे (भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे) से होगी. मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, टॉस के वक्त 40 से 50% बारिश की संभावना है. हालांकि, दोपहर 1 बजे बारिश की संभावना घटकर 10% हो जाएगी, लेकिन शाम 3 बजे फिर से 40% तक पहुंच सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here