Tata Altroz Racer Launch: Fully loaded with advanced features, 360-degree camera… Sporty look and great features! Tata launches new car in sporty style
टाटा मोटर्स ने पिछले साल Auto Expo 2023 में Tata Altroz Racer को शोकेस किया और लंबे इंतजार के बाद अब भारत में अल्ट्रोज का स्पोर्टी लुक वाला रेसर वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. टाटा मोटर्स की इस बेस्ट सेलिंग और पॉपुलर कार के रेसर वेरिएंट की सीधी टक्कर Hyundai i20 N Line से होगी.
टाटा अल्ट्रोज का रेसर वेरिएंट आखिर हुंडई आई20 एन लाइन वेरिएंट से कितना अलग है, इस बात को जानने के लिए आज हम दोनों ही मॉडल्स की तुलना एक-दूसरे से करेंगे.
Tata Altroz Racer vs Hyundai i20 N Line: कीमत
टाटा मोटर्स की इस पॉपुलर कार का रेसर वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इस गाड़ी के तीन वेरिएंट्स हैं, R1 वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख (एक्स-शोरूम), R2 वेरिएंट की कीमत10,49 लाख (एक्स-शोरूम) और और R3 वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.
वहीं, दूसरी तरफ हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती कीमत 9,99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट के लिए 12,51,800 रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.
Tata Altroz Racer vs Hyundai i20 N Line: फीचर्स
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के रेस वेरिएंट में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन दी गई है. गाड़ी में वेटिंलेटेड फ्रंट सीट्स, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग्स जैसे खास फीचर्स को शामिल किया गया है. इतना ही नहीं, गाड़ी में वायरलेस चार्जर, 8 स्पीकर Harman-Kardon साउंड सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स और सनरूफ भी मिलती है.
ऑल्ट्रॉज रेसर को कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी बनाया है. इसमें कार के बोनट से लेकर रूफ तक रेसिंग स्ट्रिप्स देखने को मिलती है. इसके अलावा फ्रंट फेंडर पर ‘RACER’ बैजिंग दी गई है. ग्रिल में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है. कंपनी ने इस कार में 16 इंच का अलॉय व्हील दिया है. हालांकि इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है. केबिन में भी ऑरेंज एक्सेंट का भरपूर इस्तेमाल किया गया है जो कि इसके इंटीरियर को स्पोर्टी बनाता है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
Altorz Racer में कंपनी ने 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, 26.05 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट (सेग्मेंट में पहली बार), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स को शामिल किया है.
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन:
ये कार कुल तीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें आर1, आर2 और आर3 शामिल है. इसके अलावा इस कार को तीन रंगों में पेश किया गया है. जिसमें प्योर ग्रे, ऑटोमिक ऑरेंज और एवेन्यू व्हाइट शामिल हैं.
Tata Altroz Racer के लॉन्च पर बोलते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, “Altroz लाइन अप को मज़बूत करते हुए, हम अल्ट्रोज़ रेसर को लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित हैं. ये एक ऐसी कार जिसे रोजाना ड्राइव को एडवेंचर से भरपूर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस कार को सेग्मेंट में कई एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है.”
Altroz Racer का डिजाइन
अल्ट्रोज के इस नए मॉडल का डिजाइन आपको काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल की तरह लगेगा. अंतर सिर्फ इतना है कि नए मॉडल में ब्लैक रूफ के साथ आपको डुअल-टोन फिनिश की झलक मिलेगी.
इस गाड़ी को Pure Grey, Avenue White और Atomic Orange तीन अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं. टाटा अल्ट्रोज रेसर के इंटीरियर की बात करें तो ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ऑरेंज हाईलाइट और एंबियंट लाइटिंग मिलेगी. ब्लैक सीट्स व्हाइट और ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ नजर आ रही है.
Tata Altroz Racer का इंजन
अल्ट्रोज रेसर मॉडल में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. अल्ट्रोज का ये नया मॉडल आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलेगा. कंपनी ने फिलहाल रेसर वेरिएंट का ऑटोमैटिक वेरिएंट नहीं उतारा है.