Home छत्तीसगढ़ मेहंदी, रंगोली पेंटिंग, करसिव राइटिंग आदि का निःशुल्क संमर कैंप प्रशिक्षण शिविर...

मेहंदी, रंगोली पेंटिंग, करसिव राइटिंग आदि का निःशुल्क संमर कैंप प्रशिक्षण शिविर का समापन

0

 

 

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- किरण इवेंट फ्यूजन के अरूण छाबड़ा बंटीं व्दारा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिसमें मेहंदी, रंगोली, पेटिंग, करसिव राईटिंग, डांस आदि का प्रशिक्षण, प्रशिक्षित शिक्षका के व्दारा, दिनांक 27 मई से 8 जून 2024 को 13 दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय किरण इवेंट फ्यूजन, पंचम दीवान नगर पालिका कन्या शाला भाटापारा में किया गया था जिसका समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमे 324 बच्चो ने भाग लिया इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य गर्मी की छुट्टी में बच्चों प्रतिभा और योग्यता को आगे बढ़ाने का प्रयास संस्थान द्बारा किया जाता है इन प्रशिक्षण शिविर अपनी सहभागिता प्रदान की जिसमें प्रमुख रूप अरूण ‘बंटी छाबडा, राज कुमार मल त्रिलोक सलूजा,सुधीर मिश्रा,, सुनील दुबे, बलवंत छाबड़ा वीणा साहू, सीमा मल, स्वरूप अग्रवाल, अनिल जयसवाल,मनीषा गट्टानी ,प्रकृति साहू, श्रुति साहू, देवेन्द्र निषाद, गुलशन वर्मा निवेदिता वर्मा, राजेश्वरी साहू, रानी यादव ,केशनी जयसवाल ,पुजा देशमुख, नेहा वर्मा, संजना साहू, दीपिका पांजा ,पूर्वाश छाबड़ा, यशदीप छाबड़ा यंसवत जयसवाल,संस्था सदस्य आदि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here