Home Blog J&K Terror Attack: गोली लगी, बहने लगा खून, फिर भी चलाता रहा...

J&K Terror Attack: गोली लगी, बहने लगा खून, फिर भी चलाता रहा बस… बस खाई में गिरी फिर भी फायरिंग करते रहे आतंकी’, घायल श्रद्धालुओं ने बयां किया दिल दहला देने वाला मंजर

0

J&K Terror Attack: Shot, blood started flowing, still kept driving the bus… bus fell into the ditch, even then terrorists kept firing’, injured devotees narrated the heart-wrenching scene

जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आतंकियों ने पहले बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे बस चला रहे ड्राइवर को गोली लगी और उसका बस से नियंत्रण छूट गया, जिससे बस खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि करीब 33लोग इस हमले में घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी जब ये आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

RO NO - 12784/135  

जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोगों मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रियासी जिले के कंदा इलाके में यह अटैक हुआ।

जब बस ऊपर से नीचे उतर रही थी तभी एक आतंकवादी बीच सड़क पर फायरिंग शुरू कर दी. जब ड्राइवर को गोली लग गई तो बस खाई में गिर गई. आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक गोलियां चलाईं. जब गोली चलना बंद हो गई, उसके बाद पुलिस आई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया.जो आतंकी सामने से गोली चला रहे आतंकी को देखा था. बाकी इधर-उधर से भी फायरिंग कर रहे थे. वो 5-6 फायरिंग कर रुकते थे और फिर पांच मिनट बाद फायरिंग शुरू कर देते थे.

खाई में गिर गई बस, फिर भी फायरिंग करते रहे आतंकी
बस में सवार एक अन्य श्रद्धालु राजेश ने भी इस दिल दहला देने वाली घटना को शब्दों में बयां किया। उन्होंने बताया, “हम 13-14 लोग बस में थे। दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी कुछ लोग आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। हालांकि, मैं देख नहीं सका था कि कितने लोग थे, लेकिन वो मंजर बहुत डरावना था।“ बस में सवार एक अन्य श्रद्धालु ने बताया, “मैं गोली चलाने वालों को नहीं देख सका था। लेकिन मैंने एक झलक देखी थी कि वो लोग कैसे गोली चला रहे थे। इसके बाद मैंने खुद को बचाने की कोशिश की। लग रहा था कि जैसे आज मैं बच नहीं पाऊंगा। आतंकी बिना रूके गोली चलाते रहे। इसके बाद बस पलटकर खाई में जा गिरी। इसके बाद बस में सवार सभी लोग इधर-उधर गिर गए। सभी चिल्ला रहे थे। मदद की गुहार लगा रहे थे। इसके बावजूद भी आतंकी फायरिंग रोकने का नाम नहीं ले रहे थे।“

घात लगाए बैठे आतंकियों ने की फायरिंग
बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे बस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। बस में कुल कितने लोग सवार थे। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। तीर्थयात्री शिवखोड़ी मंदिर जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

मिली जानकारी के आधार पर आतंकियों को चिन्हित कर पाना मुश्किल है, लेकिन आतंकियों की इस करतूत के खिलाफ चौतरफा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सभी लोग आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here