Modi Cabinet 3.0 in action after oath taking! Big decisions for the poor may be announced, common people will get direct benefit
प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं. उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. शपथ होते ही पीएम मोदी एक्शन में नजर आ रहे हैं. दरअसल मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में गरीबों के लिए बड़े फैसलों का ऐलान संभव है. आज मोदी केबिनेट की पहली बैठक में बड़ा ग़रीबों के लिए 2 करोड़ नये घरों को मंज़ूरी दी जा सकती है.
पीएम मोदी और 71 मंत्रियों ने ली शपथ
नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण किया और इसके साथ ही मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. लेकिन, मोदी 2.0 के 34 ऐसे मंत्री थे, जिनको नई मोदी सरकार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई. इनमें से कुछ चेहरे ऐसे भी रहे जो इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं रहे. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहीं साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति ईरानी, अजय मिश्रा टेनी, महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान जैसे कई नेता लोकसभा चुनाव हार चुके हैं.
शपथ ग्रहण के अगले दिन ही मोदी कैबिनेट अपना पहला एक्शन आज दिखा सकती है. सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट सोमवार को दो बड़े फैसले ले सकती है. ये दोनों फैसले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही हो सकते हैं. पहले बड़े फैसले के तहत मोदी कैबिनेट के पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दो करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी मिल सकती है. वहीं, दूसरे बड़े फैसले के अंतर्गत इस योजना में लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता में करीब 50 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है.
नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं। इसके साथ पीएम मोदी ने कैबिनेट की पहली बैठक में ही बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगी।