Home Blog Gaur City AC Blast: ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में लगी भीषण...

Gaur City AC Blast: ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में लगी भीषण आग,गौड़ सिटी के फ्लैट में फटा AC, आग लगने से मचा हड़कंप

0

Gaur City AC Blast: Massive fire broke out in Gaur City of Greater Noida, AC burst in a flat in Gaur City, fire caused panic

भीषण गर्मी के बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में एसी ब्‍लास्‍ट की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। गौड़ सिटी के छठे एवेन्‍यू स्थित एक फ्लैट में एसी फटने की वजह से भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें देखकर सोसाइटी वालों में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में पूरा फ्लैट तहस नहस हो गया है।आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कमरे की दीवारों काली पड़ गई हैं और सभी सामान राख हो चुके हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है।

RO NO - 12784/135  

गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी एक की 6 एवेन्यू सोसायटी में एसी ब्लास्ट के बाद फ्लैट में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। देखें इस वीडियो में।

आज सुबह 10 बजे लगी आग
गौर सोसायटी के टावर-सी के ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट संख्या 18 में आलवेज बी फिट के नाम से योगा सेंटर है। सोसायटी में रहने वाली रेखा सिंह महिलाओं को योगा सिखाती हैं। इसके साथ ही बच्चों को डांस और जुम्बा भी सिखाया जाता है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एसी फटने से फ्लैट में आग लग गई।

गाजियाबाद-नोएडा में भी हुए एसी ब्लास्ट
अभी थोड़े दिन पहले गाजियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर-1 कुंज विहार सोसायटी के प्लॉट नंबर 1009 के पहली मंजिल पर लगातार AC चलने की वजह से आग लग गई थी और फिर आग ने विकराल रूप ले लिया था. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई थी. वहीं नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोट्स बुलेर्वाड सोसायटी में भी एसी फटने से आग लगी थी . इस आग ने विकराल रूप ले लिया था जिसके कारण दूसरे फ्लैट भी आग की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी गई थी. दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया था.

बरतें ये सावधानियां
गर्मी में एसी, कूलर आदि की समय पर सर्विस कराएं।
लगातार विद्युत उपकरण को न चलाएं, बीच-बीच में बंद कर दें।
एसी का तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे अधिक ही रखें।
लगातार एसी चलने से ओवरहीट होगा और फुंकने की संभावना रहेगी।
किसी भी उपकरण को रिमोर्ट से बंद करने के साथ एमसीबी व स्विच से भी बंद करें।
घर में अच्छी गुणवत्ता और आइएसआइ मार्का के तार ही लगवाएं।
तारों के जोड़ को कस के बांधे।

नोएडा की सोसायटी में इस वर्ष आग लगने की प्रमुख घटनाएं
5 मार्च को सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में के फ्लैट में एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी।
7 मार्च को ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 सोसायटी के फ्लैट में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया था।
11 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक इको विलेज सोसायटी के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।
23 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा की देविका गोल्ड होम सोसायटी के फ्लैट में मंदिर में रखे दीये से आग लग गई थी।
25 मई को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड के आवासीय टावर में आठवें तल पर एक फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here