Home Blog सुचारू रूप से संचालन होने लगा है जिला कार्यालय,ग्रामीण भी आवेदन लेकर...

सुचारू रूप से संचालन होने लगा है जिला कार्यालय,ग्रामीण भी आवेदन लेकर लगे है पहुंचने

0

The district office has started functioning smoothly, villagers have also started arriving with applications

11 लोगों को तत्काल नया राशन कार्ड सहित 3 को प्रदान किया गया आधार कार्ड

Ro.No - 13073/128

लोकसेवा केंद्रों में 2 दिनों में 389 आवेदनों का किया गया निराकरण

कलेक्टर 10 बजे ही कार्यालय पहुंचकर करने लगे है नियमित कामकाज
सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,14 जून 2024/संयुक्त जिला कार्यालय में आगजनी की घटना के बाद एक ओर जहां रेस्टोरेशन के कार्यों में तेजी लाई गई है दूसरी ओर दूर दराज से कामकाज के सिलसिले में ग्रामीण आवेदन लेकर जिला कार्यालय पहुंच रहे है। आज खाद्य शाखा में बड़ी संख्या में आवदेंक राशन संबधित कार्यों के सिलसिले में पहुंचे। जिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड एवं 8 हितग्राहियों को नवनीकरण राशन कार्ड स्वयं कलेक्टर अपने हाथों से प्रदान किया। कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों से बात करते हुए उनका हालचाल का जायजा लिया। उन्होंने सभी से कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। इस दाैरान कविता बाई ने महिला समूह से जुड़कर काम करने की इच्छा जताई जिस पर कलेक्टर श्री सोनी ने कहा हम आने वाले दिनों में बिहान समूह का विस्तार करते हुए आजीविका गतिविधियों में तेजी लाएंगे और आपको समूह से जोड़कर आजीविका गतिविधियों से प्रशिक्षित भी करेंगे। 11 हितग्राहियों में विकासखंड कसड़ोल अंतर्गत ग्राम पिकरी से श्रीमती दुर्गेश्ववरी यादव, छाछी श्रीमती प्रीति साहू,सेल से श्रीमती गणेशी, बलौदाबाजार अंतर्गत भरसेला निवासी कुलेश्वरी,नगर से धनेश्वरी यादव,पूजा पटेल,कुंती यादव, लीलाबाई, आशा साय,रेशमा एवं मनीषा वर्मा,8 नवीकरण राशन कार्ड हितग्राहियों में शहर बाई, प्रमिला बाई मानिकपुरी, कविता बाई, धरम बाई,शिवकुमारी,कोशल्या एवं प्रभा मानिकपुरी शामिल है। सभी ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसी तरह ग्राम सुकलाभाठा एवं चिराही से पहुँचे कुमारी मीनाक्षी निषाद पिता शिव कुमार निषाद तथा वासु आज़ाद पिता रमेश आज़ाद आधार अपडेट हेतु लोक सेवा केन्द्र पहुंचे जिस पर तत्काल उन्हें अपडेशन के साथ आधार कार्ड कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। कलेक्टर ने कहा यदि घर में छोटे बच्चे जिनका आधार अपडेट 5 साल एवं 14 साल में होना है वह अपडेट अनिवार्य रूप से करते हुए प्रेरित करे।इसके साथ ही स्वयं कलेक्टर दीपक सोनी आज सुबह 10 बजे ही जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नियमित कामकाज करते हुए अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.इसके साथ ही वह आम जनों से मुलाकात कर उनके आवेदनों को समय सीमा में दर्ज कर निराकरण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। इस दाैरान जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे,इंस्पेक्टर अमित शुक्ला,शीतलेश कुमार यादव, रामनारायण साहू, भुवनेश्वर सोरी,ईडीएम संदीप साहू सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण शामिल थे।

लोकसेवा केंद्र में 2 दिनों में 389 आवेदनों का किया गया निराकरण
विगत 2 दिनों में लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से विभिन्न सेवा द्वारा 708 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 389 आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया गया है। जिसमें आय प्रमाण पत्र 202,मूल निवासी प्रमाण पत्र 123, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र 23, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र 10,भवन निर्माण अनुज्ञा 7,विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र 8,विवाह प्रमाण पत्र सुधार 3,सुखद सहारा योजना 1,,न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय)6,जन्म प्रमाण पत्र सुधार 4,दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु 1आवेदन निराकरण किया गया है। उक्त जानकारी ईडीएम संदीप साहू द्वारा दिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here