Home Blog पहले Badshah ने बीच में ‘रोका’ शो, फिर पोस्ट करके मांगी माफी,बादशाह...

पहले Badshah ने बीच में ‘रोका’ शो, फिर पोस्ट करके मांगी माफी,बादशाह के नए पोस्ट से मची इंटरनेट पर खलबली, लिखा- ‘मैं वापस आऊंगा…’

0

First Badshah stopped the show in the middle, then posted and apologized, Badshah’s new post created a stir on the internet, he wrote- ‘I will come back…’

रैपर बादशाह ने शनिवार को अपने प्रशंसकों से माफ़ी मांगी, क्योंकि उन्हें स्थानीय प्रमोटरों और Production Company के बीच हुए ‘विसंगती’ के कारण अमेरिका के डलास में अपने कॉन्सर्ट को बीच में ही रोकना पड़ा।
रैपर वर्तमान में अपने तीसरे Studio albums, एक था राजा के समर्थन में अमेरिका और कनाडा के दौरे पर हैं। पागल टूर 2024 नामक यह टूर मई में शुरू हुआ और अगस्त में समाप्त होगा। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान पोस्ट किया और कहा कि डलास के कर्टिस कलवेल सेंटर में अपने प्रदर्शन को बीच में ही रोकने के कारण वह ‘दिल टूट गया’ है।

RO NO - 12784/135  

बादशाह ने पोस्ट में लिखी दिल की बात
बादशाह ने डलास वाले कॉन्सर्ट को बीच में रोकने की वजह का खुलासा करते हुए कहा है कि- ‘डलास, आज जो हुआ, उसकी वजह से मेरा दिल पूरी तरह से टूटा हुआ है और मैं निराश हूं। प्रमोटर्स को तरीके से सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए, खासकर एक बड़े शो के लिए क्योंकि एक टूर में काफी मेहनत लगती है। जो अपनी मेहनत के पैसे से वह टिकट खरीदते हैं और क्रू के साथ भी यह गलत है जो एक टूर के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं। हम हफ्तों तक रिहर्स करते हैं, महीनों के प्लान बनाते हैं और इतना ट्रेवल करते हैं सिर्फ एक बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए। म्यूजिक इंडस्ट्री में रिस्पेक्ट जरूर होनी चाहिए। एक आर्टिस्ट की जितनी रिस्पेक्ट होती है, उतनी ही क्रू और फैंस की होनी चाहिए।’

फैंस के साथ किया वादा

बादशाह (Badshah Songs) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मैनेजमेंट टीम ने सभी चीजों को ठीक करने की कोशिश की थी, लेकिन हो नहीं पाया…’ बादशाह ने आगे अपने फैंस से कहा- ‘मैं वादा करता हूं कि मैं वापस आऊंगा और अब बड़े, बेटल और बोल्डनेस के साथ.’ रैपर और सिंगर बादशाह ने लेटेस्ट पोस्ट के साथ कैप्शन में नजर का इमोजी भी लगाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here