Home Blog जब ट्यूशन जा रहे तैमूर 40-50 लोगों ने घेरा ,उड़ गए थे...

जब ट्यूशन जा रहे तैमूर 40-50 लोगों ने घेरा ,उड़ गए थे अब्बा सैफ अली के होश,बेटे का पीछा तो सैफ अली खान ने लिया था कड़ा एक्शन

0

When 40-50 people surrounded Taimur while he was going to tuition, Saif Ali Khan was shocked. Saif Ali Khan took strict action when his son was being chased.

सेलेब्स की तरह स्टारकिड्स की डिमांड भी काफी रहती है. फिर वो सुहाना खान हो या तैमूर. करीना कपूर खान हो या उनके लाडले जेह और तैमूर, दोनों के तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. पैप्स भी उनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि पैप्स स्टार्स और उनके बच्चों के पीछे कैसे भागते हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने हाल ही में भारत में बढ़ते पैपराजी कल्चर के बारे में खुले तौर पर चिंता व्यक्त की है, जिसके बारे में उनका मानना ​​है कि यह मशहूर हस्तियों की प्राइवेसी का तेजी से उल्लंघन है. हाल ही में उन्होंने उस घटना का जिक्र किया, जब तैमूर के पीछे 50 लोगों का जत्था और बाद में सैफ अली खान ने एक्शन लिया था.

Ro No- 13028/187

यूट्यूबर ईशान संग एक इंटरव्यू में वरिंदर ने तैमूर संग हुई उस घटना का जिक्र किया, जिसके बाद करीना और सैफ दोनों डर गए थे. ‘हम तुम’ स्टार ने एक्शन लिया था. उन्होंने तैमूर अली खान को लेकर पैप्स के जुनून के कहानी को बयां किया.

जब तैमूर के पीछे पड़े पैपराजी
वरिंदर चावला ने यूट्यूबर ईशान को दिए इंटरव्यू में उस घटना का जिक्र किया, जब सैफ-करीना के बड़े लाडले तैमूर के पीछे 50 लोगों का जत्था पड़ गया। इसके बाद सैफ अली खान ने अपने बेटे को लेकर एक सख्त फैसला लिया था। क्योंकि, इस घटना से करीना और सैफ दोनों ही अपने लाडले को लेकर डर गए थे।

जब बढ़ गई थी तैमूर की तस्वीरों की डिमांड
तैमूर अली खान को लेकर पैप्स के जुनून के कहानी बयां करते हुए वरिंदर ने कहा- ‘एक समय था, जब हम जिस दिन तैमूर अली खान की तस्वीरें शेयर नहीं करते थे, तब हमारी पोस्ट पर कमेंट आते थे कि ‘आज तैमूर की फोटो नहीं आई।’ लोग मैसेज कर कर के सवालों की लाइन लगा देते थे। ये सब करीना और सैफ अली खान की वजह से ही हो सका, क्योंकि पहले उन्होंने ही इसकी इजाजत दी थी। लोगों को तैमूर की क्यूटनेस इतनी पसंद थी कि पैप्स ने उन्हें जुनूनी ढंग से कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया।

जब 24 घंटे शुरु कर दिया था तैमूर का पीछा
वरिंदर ने कहा कि करीना की सबसे अच्छी खूबियों में से एक यह है कि उन्होंने कभी किसी फोटोग्राफर को ना नहीं कहा. हम तैमूर को घर के बाहर देख लेते थे और उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी. डिमांड बढ़ गई थी कि हम क्या करते हैं? फिर 24 घंटे उसका पीछे करना शुरू कर दिया था. वो स्कूल जाता तो उसके पीछे जाते थे, ट्यूशन जा रहा होता तो उसके पीछे जाते थे. खेलने जाता तो उसके पीछे. बच्चे की पर्सनल लाइफ हमलोग ने डिस्टर्ब करना शुरू कर दी थी. तब सैफ और करीना ने ये गुजारिश की, कि कुछ जगहों पर पीछा मत कीजिए, जैसे स्कूल और ट्यूशन.

40-50 लोगों ने जब तैमूर को घेरा
वरिंदर ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार मैं ही बाहर था और मैंने देखा कि तैमूर ट्यूशन जा रहा था. मैंने नोटिस किया कि 40-50 लोग उनकी बाइक का पीछा कर रहे हैं. ये देख मैं हिल गया. फिर किसी ने कहा आगे तमाशा देखिए. कोई गेट पर चढ़ गया तो किसी ने गाड़ी घेर ली, जैसे अटैक ही करेंगे. मैं ये देख डर गया और कहा ये गलत है.

सैफ ने लिया था एक्शन
सैफ को खबर लगी तो उन्होंने फोन कर कहा कि ऐसा मत करो. पैपराजी ने आखिर में कहा कि उस दिन मैंने ये तय कर लिया था कि आज से मैं किसी की प्राइवेट लाइफ में दखल नहीं दूंगा. एक बाउंड्री सेट करना जरूरी है. उनकी भी एक प्राइवेट लाइफ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here