Home Blog CG Shikshak Bharti 2024: खुशखबरी! साय सरकार का बेरोजगार शिक्षकों को बड़ा...

CG Shikshak Bharti 2024: खुशखबरी! साय सरकार का बेरोजगार शिक्षकों को बड़ा तोहफा,शिक्षक भर्ती समेत कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

0

CG Teacher Recruitment 2024: Good news! Say government’s big gift to unemployed teachers, many important issues including teacher recruitment may be approved

CG Shikshak Bharti 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता कैबिनेट की बैठक चल रही है. मंत्रालय में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ अन्य मंत्री शामिल हैं. बैठक में शिक्षक भर्ती को लेकर फ़ैसला सकता है.इस मीटिंग में 33 हजार शिक्षक भर्ती पर कैबिनेट में मुहर लग सकती है।

RO NO - 12784/135  

इससे पहले शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षकों की कमी की सबसे बड़ी जरूरत को ध्यान में रखते हुए 33 हजार टीचर्स की भर्ती करने की घोषणा की थी। इसके लिए अग्रवाल ने बकायदा सीएम विष्णुदेव साय को नोटशीट भी भेजी है।

अचार संहिता खत्म होने के बाद सीएम साय ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारीयों को सभी कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए थे। वहीं अब लगभग तीन महीनों के बाद आज साय कैबिनेट की बैठक की बैठक चल रही है. कैबिनेट की इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है। यह बैठक शाम 6 बजे तक चलेगी। साय कैबिनेट की बैठक में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव, निकाय चुनाव, खाद बीज, पीएम आवास और बलौदाबाजार की घटना पर चर्चा हो सकती है।इसके लिए अग्रवाल ने बकायदा सीएम विष्णुदेव साय को नोटशीट भी भेजी है।

प्रदेश में 78 हजार पद खाली
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इससे पहले बताया कि प्रदेश में 78 हजार शिक्षकों (CG Shikshak Bharti 2024) के पद रिक्त हैं, इसके लिए उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय को नोटशीट भेजी गई। वहीं, शिकक्ष भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी मार्क किया है, ताकि भर्ती के लिए वित्त विभाग की तरफ से भी तत्काल मंजूरी मिल जाए।बेरोजगार शिक्षकों (CG Teacher Vacancy 2024) के लिए होगा बड़ा अवसर होगा
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को इस्तीफा सौंपा दिया था। हालांकि, इसके बावजूद वह कुछ समय के लिए शिक्षा मंत्री बने रहेंगे। अगर अग्रवाल के मंत्री पद छोड़ने से पहले यदि राज्य में शिक्षक पदों की भर्तियां शुरू हो जाती हैं तो इससे शिक्षित बेरोजगार (CG Teacher Vacancy 2024) और प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एक बड़ा अवसर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here