Home Blog योग दिवस पर आई बड़ी खबर… चीन-पाकिस्तान की नींद उड़ा देगा यह...

योग दिवस पर आई बड़ी खबर… चीन-पाकिस्तान की नींद उड़ा देगा यह खतरनाक हथियार, भारत में होगा निर्माण,INS Talwar में दिखा ब्रह्मोस UVLM, जानिए कितनी बढ़ी ताकत

0

Big news on Yoga Day… This dangerous weapon will take away the sleep of China and Pakistan, will be manufactured in India, Brahmos UVLM seen in INS Talwar, know how much the power has increased

 

RO NO - 12784/135  

नई दिल्ली: योग दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तलवार पर नौसैनिक योग कर रहे थे. उनके पीछे नजर गई तो पता चला कि आईएनएस तलवार को अपग्रेड कर दिया गया है. इसमें अब ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च करने वाले यूनिवर्सल वर्टिकल लॉन्चर मॉड्यूल (UVLM) लगा दिए गए हैं.

अब पाकिस्तान हो या चीन… दोनों के युद्धपोतों को करारा जवाब देगा INS Talwar. भविष्य में इस क्लास के अन्य युद्धपोतों पर भी ब्रह्मोस दागने वाले यूवीएलएम लगाए जाएंगे. जंगी जहाज तलवार एक स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट हैं. अब तक इस तलवार क्लास के 7 जंगी जहाज बन चुके हैं. 6 एक्टिव हैं

भारत अपने डिफेंस को और बढ़ाने के लिए लगातार कवायदों में जुटा है। इसी क्रम में भारत ऐसे हथियारों को अपने जखीरे में शामिल करना चाहता है, जिससे दुश्मनों की नींद उड़ जाए। ऐसा ही एक हथियार भारत अपने ही देश में बना रहा है, जो इतना खतरनाक है कि इससे कई अलग अलग तरह के गोले दागे जा सकते हैं।

चार नए जंगी जहाज बनाए जा रहे हैं. दो रूस में और दो भारत में बनेंगे. इन जंगी जहाजों का समंदर में डिस्प्लेसमेंट 3850 टन होता है. इनकी लंबाई 409.5 फीट, बीम 49.10 फीट और ड्रॉट 13.9 फीट है.

8 इगला-1ई, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप मिसाइल क्लब, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप और लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात है. इसमें एक 100 मिलिमीटर की A-190E नेवल गन लगी है. इसके अलावा एक 76 mm की ओटो मेलारा नेवल गन लगी है. 2 AK-630 CIWS और 2 काश्तान CIWS गन लगी हैं.

अगर 56 km/hr की रफ्तार से चलाया जाए तो ये 2600 km की रेंज तक जाएगा. INS Talwar 18 अधिकारियों समेत 180 सैनिकों को लेकर 30 दिन तक समंदर में रह सकता है. उसके बाद इसमें रसद और ईंधन डलवाना पड़ता है. ये जंगी जहाज इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस हैं. साथ ही 4 केटी-216 डिकॉय लॉन्चर्स लगे हैं. इसके अलावा इसमें 24 Shtil-1 मीडियम रेंज की मिसाइलें तैनात हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here