Home Blog UGC का बड़ा फैसला, UGC ने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी समेत 157 यूनिवर्सिटीज...

UGC का बड़ा फैसला, UGC ने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी समेत 157 यूनिवर्सिटीज को घोषित किया डिफाल्टर, मध्यप्रदेश की 7 यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर

0

UGC’s big decision, UGC declared 157 universities including Makhanlal Chaturvedi University as defaulters, 7 universities of Madhya Pradesh are defaulters

 

Ro No- 13028/187

बड़ी खबर सामने आई है मध्यप्रदेश की 7 यूनिवर्सिटी को UGC ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। यूजीसी ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की जो लिस्ट जारी की हैनेशनल डेस्क: UGC ने मध्य प्रदेश की 7 सरकारी यूनिवर्सिटीज़ को डिफॉल्टर बताया है। इसके साथ ही देश की अन्य 157 यूनिवर्सिटीज़ को भी डिफॉल्टर घोषित किया। इनमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटी 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। UGC का कहना है कि इस लिस्ट में आई यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया, जिसके चलते ये फैसला लिया गया।

मध्यप्रदेश की 7 यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित
माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल
राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपवर
मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर
राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एवं आर्ट यूनिवर्सिटी, ग्वालियर
राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर

किस राज्य में कितनी सरकारी यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर
वहीं, आंध्र प्रदेश की 4, बिहार की 3, छत्तीसगढ़ की 5, दिल्ली की 1, गुजरात की 4, हरियाणा की 2, जम्मू कश्मीर की 1 झारखंड की 4, कर्नाटक की 13, केरल की 1, महाराष्ट्र की 7 मणिपुर की 2, मेघालय की 1, ओडिशा की 11, पंजाब की 2, राजस्थान की 7, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 1, तमिलनाडु की 3, उत्तर प्रदेश की 10, उत्तराखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 14 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफाल्टर घोषित की गई है।

लोकपाल की नियुक्ति न करने पर डिफॉल्टर घोषित
माखनलाल चतुर्वेदी सहित मध्यप्रदेश की जिन 7 यूनिवर्सिटीज को यूजीसी ने डिफॉल्टर घोषित किया है इन सभी में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की गई थी। लोकपाल की नियुक्ति न किए जाने के कारण ही इन यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। बता दें कि लोकपाल यूनिवर्सिटीज में छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए नियुक्त किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here