Home Blog नीचेपारा और ग्राम चूल्हा खोल में धरमजयगढ़ पुलिस ने लगाया चलित थाना…..

नीचेपारा और ग्राम चूल्हा खोल में धरमजयगढ़ पुलिस ने लगाया चलित थाना…..

0

Dharamjaygarh police set up mobile police station in Neechepara and village Chulha Khol…..

● थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने रहवासियों को अपराधों की जानकारी और सामाजिक कुरीतियों के प्रति की जागरूक….

RO NO - 12784/135  

21 जून, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर आमजन एवं पुलिस के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने एवं आमजन काे अपराधों के प्रति जागरूक करने नियमित रूप से वार्ड/ग्राम स्तर पर चलित थाना का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में कल थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम के साथ थाना स्टाफ द्वारा धरमजयगढ़ नीचेपारा एवं ग्राम चूल्हा खोल में चलित थाना लगाया गया ।

चलित थाना में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ काफी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे उपस्थित थे। धरमजयगढ़ टीआई कमला पुसाम ने उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए झगड़ा विवाद, चोरी आदि की जानकारी लिया गया तथा आपस में मिलजुल कर रहने की समझाइए दी । उन्होंने वर्तमान में हो रही साइबर ठगी के बारे में जानकारी देकर मोबाइल पर आये अनजान व्यक्तियों के कॉल पर किसी प्रकार की निजी जानकारी या ओटीपी नहीं बताने पर साइबर ठगी से बचा जा सकता है कहा गया और मोबाइल पर अनजान व्यक्तियों के बताए लुभावने स्कीम पर धन निवेश से बचने बताये । इस दौरान थाना प्रभारी ने अभिव्यक्ति ऐप तथा पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112 की जानकारी दी गई और सामाजिक कुरीतियां- मद्यपान, व्यसन, मानव तस्करी बाल श्रम, जादू टोना जैसे क्रियाकलाप से दूर रहने जागरूक किया गया और यातायात नियमों का पालन करने तेज गति में वाहन चलाने से बचने और हेलमेट पहनने कर वाहन चलाने की समझाइश दी गई । चलित थाने में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ के साथ महिला प्रधान आरक्षक सुदो भगत, आरक्षक विजयानंद राठिया भी मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here