Home Blog रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, कम कर...

रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, कम कर दी है स्पीड,इस कारण से लिया गया बड़ा फैसला

0

Railways has put brakes on the speed of Vande Bharat train, has reduced the speed, this is the reason why a big decision was taken

हाल में ही बंगाल में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद सुरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे की चिंता बढ़ गई है। ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए सभी रूट व ट्रेनों को स्वदेशी टक्कर रोधी उपकरण कवच से लैस करने के काम में तेजी लाई जा रही है।

RO NO - 12784/135  

सुरक्षा कवच मिलने तक तेज गति से चलने वाली ट्रेनों की गति कम की जा रही है। नई दिल्ली-पलवल-आगरा रेल खंड पर भी ट्रेनों की गति कम करने का निर्देश जारी किया गया है। नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत, हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत और नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस रूट पर कवच नेटवर्क तैयार करने का काम चल रहा है।

पलवल से आगरा के बीच लगभग 80 किलोमीटर पर यह काम पूरा हो गया है। आठ कोच के वंदे भारत पर इसका सफल परीक्षण भी किया गया है। पिछले माह रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने पलवल से वृंदावन रोड स्टेशन के बीच इसका निरीक्षण किया था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 16 कोच वाली ट्रेन पर भी परीक्षण किया जाना है। पूरे रेलखंड पर यह काम पूरा होने तक अब इन ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे करने का निर्देश दिया गया है।

रेलवे ने दी ये अहम जानकारी
नई दिल्ली से पलवल-आगरा रेल खंड पर भी ट्रेनों की गति कम करने का निर्देश जारी किया गया है।

नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत, हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत और नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे है।

इस रूट पर कवच नेटवर्क तैयार करने का काम चल रहा है।

पलवल से आगरा के बीच लगभग 80 किलोमीटर पर यह काम पूरा हो गया है।

इस पूरे रेलखंड पर काम पूरा होने तक अब इन ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे करने का निर्देश दिया गया है। काम पूरा होने तक स्पीड कम ही रखी जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि यह काम पूरा होने के बाद इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी सहित अन्य ट्रेनों की गति बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here