साकेत तिवारी @ जांजगीर चांपा।
शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पठारी पारा महंत स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर एवं पाठ्य पुस्तक, गणवेश, जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत महंत के सरपंच महोदया बद्रिका बाई परमहंस SMC अध्यक्ष अनिल कुमार यादव एवं पालक गण उपस्थित बच्चों तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे अंत में आभार प्रकट प्रधान पाठक श विकास सिंह के द्वारा किया गया .
Ro.No - 13259/133
