Home Blog पलाश फूल के उपाय जानिए हर समस्या का करेंगे ,घर में लगाने...

पलाश फूल के उपाय जानिए हर समस्या का करेंगे ,घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है

0

Know the remedies of Palash flower, it will solve every problem, planting it in the house keeps the blessings of Goddess Lakshmi on you and positive energy flows

कई मान्यताओं के अनुसार, पलाश में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश (भगवान शिव) का वास माना गया है। स्वास्थ्य के दृष्टि से भी पलाश के कई लाभ देखने को मिलते हैं।

RO NO - 12784/135  

सनातन धर्म में पलाश के पेड़ को शुभ माना जाता है। धार्मिक कार्यों में पलाश की लकड़ी और फूल का उयपोग किया जाता है। वास्तु शास्त्रों में निहित है कि धन की देवी मां लक्ष्मी को पलाश का फूल अर्पित करने से घर में सुख और समृद्धि आती है। इसके अलावा, शनि की साढ़े साती और ढैय्या से भी मुक्ति मिलती है। वास्तु शास्त्र में आर्थिक तंगी, पारिवारिक कलह और नजर दोष को दूर करने के लिए पलाश के फूल के उपाय बताए गए हैं। अगर आप भी आर्थिक तंगी समेत अन्य समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो पलाश के फूल से ये उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-

ज्योतिषियों की मानें तो वर्तमान समय में मकर, कुंभ और मीन राशि के जातक साढ़े साती से पीड़ित हैं। मीन राशि के जातकों पर पहला चरण, कुंभ राशि पर दूसरा चरण और मकर राशि के जातकों पर तीसरा और अंतिम चरण चल रहा है। कर्क और वृश्चिक राशि के जातक शनि की ढैया से पीड़ित हैं। अगर आपकी राशि इनमें एक है, तो शनि की बाधा से निजात पाने के लिए पलाश के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। धार्मिक मान्यता है कि शनिदेव को पलाश का फूल अर्पित करने से न्याय के देवता प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से साढ़े साती या ढैया का प्रभाव क्षीण हो जाता है। साथ ही कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होता है।

शुक्रवार के दिन करें ये काम
शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। ऐसे में आप शुक्रवार के दिन माता की पूजा के दौरान उन्हें सफेद पलाश का फूल अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद इस फूल को एक हल्दी की गांठ के साथ अपनी तिजोरी में रख दें। इससे व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here