Bhoomipujan of Gauthan access road was done with the lotus flowers of State Vice President Shivratan Sharma and Municipality President Ashwani Sharma.
सौरभ बरवाड़/भाटापारा– नगर पालिका भाटापारा अंतर्गत 49 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत गौठान पहुँच मार्ग के निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के करकमलों से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है, जो न केवल गौठान तक सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगा, बल्कि पशुधन की देखरेख, कृषि कार्यों में सहयोग और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा। इस प्रकार की आधारभूत सुविधाएं नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
कार्यक्रम में सभापति गोविंद पटेल, भाजपा जिला महामंत्री राकेश तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु, पार्षद सतीश तलरेजा, मनीष मिश्रा, नंदकिशोर वैष्णव, संध्या राजेश साहू, भुवन सिंह ठाकुर, योगेश अनंत, गेन्दू साहू, दशरथ साहू, आशिष टोडर, नीरा साहू, आयेशा खान, प्रकाश शर्मा, संतोष वैष्णव सहित अनेक गणमान्यजन और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
यह मार्ग निर्माण स्थानीय विकास को नई दिशा देगा और भविष्य में गौठान क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाएगा।