Home Blog ‘लवली आनंद का बड़ा बयान ,नेता का बच्चा राजनीति नहीं करेगा तो...

‘लवली आनंद का बड़ा बयान ,नेता का बच्चा राजनीति नहीं करेगा तो क्या खेतीबाड़ी करेगा?’नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर बिहार की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म

0

‘Lovely Anand’s big statement, if a leader’s child will not do politics, will he do farming?’ Speculations are rife in Bihar politics about Nitish Kumar’s son Nishant

बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (E. Nishant Kumar ) की एंट्री को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। जदयू के कई नेता इस बात की मांग कर चुके हैं कि जदयू की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने के लिए निशांत को जदयू ज्वाइन कराया जाए।

RO NO - 12784/135  

जदयू नेता मांग कर रहे हैं कि निशांत को पार्टी ज्वॉइन कराकर पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देनी चाहिए। हालांकि, अबतक इस पूरे प्रकरण पर नीतीश कुमार या पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

इस बीच, जदयू की सांसद लवली आनंद ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात उन्होंने सुनी नहीं है, लेकिन वे राजनीति में आते हैं तो स्वागत योग्य बात है। उन्होंने कहा कि पॉलिटिशियन का बच्चा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेतीबाड़ी करेगा। इस बयान को राजद ने किसानों का अपमान बताया है। जदयू की सांसद लवली आनंद ने कहा, ‘डॉक्टर का बच्चा डॉक्टर होता है, वकील का बच्चा वकील और इंजीनियर का बच्चा इंजीनियर होता है। अगर पॉलिटिशियन का बच्चा पॉलिटिक्स में गया तो क्या गलत है?’

लवली का बयान अपमानजनक- राजद

जदयू की सांसद लवली आनन्द के बयान पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए इसे देश के किसानों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि लवली आनंद को किसानों से माफी मांगनी चाहिए। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बयान देश के किसान भाइयों के लिए अपमानजनक है।

मृत्युंजय तिवारी का लवली आनंद पर हमला

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने लवली आनंद पर हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू की सांसद लवली आनंद ने कहा है कि ‘अगर एक राजनेता का बेटा राजनेता नहीं बनेगा, तो क्या वह किसान बनेगा’. यह देश के किसान भाइयों का अपमान है. देश की आत्मा किसानों में बसती है. 140 करोड़ नागरिक इन किसानों की मेहनत से अपना पेट भरते हैं. मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि लोग गर्व से कहते हैं कि हम किसान के बेटा हैं, किसान का बेटा भी मंत्री बनता है आईएएस बनता है, लेकिन लवली आनंद का ऐसा कहना बहुत ही शर्मनाक है और किसानों का अपमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here