Home Blog जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो का अवहेलना करने वाले कुल...

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो का अवहेलना करने वाले कुल 104 वाहन चालको से कुल 45,800 समन शुल्क किया गया वसूल

0

A total of Rs 45,800 summons fee was collected from 104 drivers who violated traffic rules by the Balodabazar-Bhatapara police district

● विशेष अभियान चलाकर कसडोल, भाटापारा, सिमगा एवं बलौदाबाजार में बैंकों के बाहर अव्यवस्थित एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही
● बिना हेलमेट धारण किये वाहन चलाने वाले कुल 16 वाहन चालकों से ₹8000 समन शुल्क किया गया वसूल
● जांच के दौरान पुलिस अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने वाले 04 वाहन चालकों से ₹2000 समन शुल्क किया गया वसूल
● दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने के मामलो मे कुल 14 वाहन चालकों से ₹4200 समन शुल्क किया गया वसूल
● बिना नंबर के वाहन चलाने वाले कुल 06 वाहन चालको से ₹1800 समन शुल्क किया गया वसूल
● चेकिंग के दौरान मौके पर लाइसेंस पेश नहीं करने वाले 07 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही का ₹2100 समन शुल्क वसूला गया
● शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर, कुल 05 वाहन किया गया जप्त, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा प्रस्तुत
● बैंको के बाहर अव्यवस्थित एवं नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले कुल 30 वाहन चालकों से ₹9000 समन शुल्क किया गया वसूल

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम मे दिनांक 02.07.2024 को यातायात पुलिस द्वारा जिले कसडोल, भाटापारा, सिमगा एवं जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित बैंकों के बाहर अव्यवस्थित एवं नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ी करने वाले लोगों एवं यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट धारण कर, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले, जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों की आदेश की अवहेलना करने, बिना नंबर के वाहन चलाने वाले सहित यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 104 वाहन चालको से ₹45,800 समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

◆ कार्यवाही के दौरान बैंकों के बाहर अव्यवस्थित एवं नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 30 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹9000 समन शुल्क किया गया वसूल
◆ शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर, कुल 05 वाहन जप्त किया गया जप्त है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा
◆ बिना हेलमेट धारण किये वाहन चलाने वाले कुल 16 वाहन चालकों से ₹8000 समन शुल्क किया गया वसूल
◆ जांच में पुलिस अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने वाले 04 वाहन चालकों से ₹2000 समन शुल्क किया गया वसूल
◆ दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने के मामलो मे कुल 14 वाहन चालकों से ₹4200 समन शुल्क किया गया वसूल
◆ बिना नंबर के वाहन चलाने वाले कुल 06 वाहन चालको से ₹1800 समन शुल्क किया गया वसूल
◆ मौके पर लाइसेंस पेश नहीं करने वाले 07 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही का ₹2100 समन शुल्क वसूला गया
◆ यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले अन्य 22 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर ₹18,700 समन शुल्क वसूल किया गया है।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आम नागरिक यातायात के नियमो का पालन करें। पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here