Home Blog Samrat Choudhary ने 22 महीने बाद उतारी पगड़ी,सरयू में लगाई आस्था की...

Samrat Choudhary ने 22 महीने बाद उतारी पगड़ी,सरयू में लगाई आस्था की डुबकी,सरयू में डुबकी के बाद प्रभु श्रीराम के चरणों में मुरेठा का अर्पण,रामलला के किए दर्शन

0

Samrat Choudhary took off his turban after 22 months, took a holy dip in the Saryu river, offered a Muretha at the feet of Lord Shri Ram after taking a dip in the Saryu river, had darshan of Ram Lalla

 

RO NO - 12784/135  

अयोध्या: बिहार के डेप्युटी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या पहुंचकर अपनी पगड़ी (मुरेठा ) को उतार दिया है। उन्होंने 21 महीने के बाद अपनी पगड़ी उतारी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार सुबह सरयू नदी में स्नान किया और विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘प्रातः अयोध्या धाम में पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाई और हमारे इष्ट, प्रभु श्रीराम को स्तुति कर मुरेठा खोला।’

सम्राट चौधरी ने एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘प्रभु श्रीराम के पावन चरणों में अपने मुरेठा को समर्पित किया।’ चौधरी इस यात्रा के दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर भी गए और हनुमान जी के दर्शन किये। सम्राट चौधरी मंगलवार को ही पटना से उत्तर प्रदेश के रवाना हुए थे। उनके साथ प्रदेश भाजपा के कई पदाधिकारी और विधायक भी साथ में अयोध्या गए।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि उन्होंने बीते करीब 22 महीनों से पगड़ी बांध रखी थी. अब अयोध्या में प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी मुरेठा को संपर्ण करने आया हूं.

सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर लिखा-

बंदउँ अवध पुरी अति पावनि। सरजू सरि कलि कलुष नसावनि॥
प्रनवउँ पुर नर नारि बहोरी। ममता जिन्ह पर प्रभुहि न थोरी॥

प्रातः अयोध्याधाम में पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाई और हमारे इष्ट, प्रभु श्रीराम को स्तुति कर मुरेठा खोला।

जय अयोध्या धाम की
जय-जय श्रीराम की

उन्होंने कहा, “हमारी प्रतिबद्धता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की थी। मेरा संकल्प पिछली 28 जनवरी को पूरा हो गया, क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के समूह इंडिया से अलग होकर हमारे (एनडीए) साथ आ गए और हमारे मुख्यमंत्री बन गए इसलिए मैंने अपनी पगड़ी खोल दी है।’’

सम्राट चौधरी का पगड़ी को लेकर यह था प्रण
सम्राट चौधरी ने 2022 में उस समय के राजनीतिक हालात की वजह से यह प्रण लिया था कि जब तक नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटा नहीं देंगे, तब तक पगड़ी नहीं उतारेंगे। उस वक्त नीतीश कुमार एनडीए को छोड़कर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन कर लिये थे। इस साल की शुरुआत यानी 2024 में नीतीश कुमार विपक्षी इंडी गठबंधन से अलग हो गए और फिर से एनडीए के आ गए। एनडीए में आने के बाद हालांकि वह फिर से सीएम बन गये, लेकिन सम्राट चौधरी के मुताबिक नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन से अलग हो गये और एनडीए में शामिल होकर फिर से मुख्यमंत्री बने हैं। इसलिए उनका प्रण पूरा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here