Home Blog पुरी पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य जी का 82 वां प्राकट्य महोत्सव 4...

पुरी पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य जी का 82 वां प्राकट्य महोत्सव 4 जुलाई 2024 राष्ट्र उत्कर्ष दिवस

0

Puri Peethadheeswar Jagat Guru Shankaracharya’s 82nd appearance festival is celebrated on 4th July 2024, National Prosperity Day

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 82वां प्राकट्य महोत्सव 4 जुलाई 2024 आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी को राष्ट्र उत्कर्ष दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक पूरे देश के विभिन्न क्षेत्र में मनाया जाएगा इस पुनीत अवसर पर वी वी रोड ग्राउंड शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर में भगवतपाद श्री शंकराचार्य भगवान के पावन सानिध्य में विशाल धर्म सभा का भव्य आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के तत्वाधान में सनातन धर्म प्रेमी समस्त श्रद्धालु भक्त जनों की ओर से शिव रुद्राभिषेक पूजन आराधना सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड पाठ वृक्षारोपण सत्संग सभा संकीर्तन संगोष्ठी एवं विशाल प्रसादी भंडारा का विविध कार्यक्रम होगा । इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रत्येक जिलें में दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर भाटापारा में भी 4 जुलाई को प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक दिव्य रुद्राभिषेक पूजन हनुमान चालीसा सत्संग प्रवचन का भव्यतम कार्यक्रम मारवाड़ी कुंवा शिवमंदिर प्रांगण में आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री जी के पावन सानिध्य में आयोजित है अतः आप सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों को विशेष आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा सनातन मान बिंदुओं की रक्षा तथा हिंदू राष्ट्र निर्माण संकल्प पूर्ति महायज्ञ में सहभागी बनकर जीवन को धन्य बनाएं ।धन्यवाद
सादर प्रकाशनार्थ

Ro No- 13028/187

निवेदक- धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी भाटापारा छत्तीसगढ़
हर हर महादेव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here