Home Blog पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा फिंगरप्रिंट कार्य में दक्ष पुलिस कर्मचारियों का...

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा फिंगरप्रिंट कार्य में दक्ष पुलिस कर्मचारियों का लिया गया बैठक

0

Superintendent of Police Vijay Aggarwal held a meeting with police personnel skilled in fingerprint work

गिरफ्तार/संदेही/निगरानी गुंडा बदमाशों/अज्ञात मृतकों की नियमानुसार फिंगरप्रिंट सर्च स्लिप तैयार कर ऑनलाइन सबमिट करने हेतु किया गया निर्देशित
किसी आरोपी की पहचान कर, उसे गिरफ्तार करने एवं उसे सजा दिलाने में फिंगरप्रिंट का है सबसे महत्वपूर्ण स्थान

RO NO - 12784/135  

फिंगरप्रिंट सर्च स्लिप्स तैयार करने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आरक्षक कमलेश मरावी को उसकी सेवा पुस्तिका में ₹200 नगद इनाम देकर किया गया पुरस्कृत

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार– NCRB एवं पुलिस मुख्यालय छ.ग. रायपुर द्वारा Criminal Procedure of identification Act 2022 के अनुसार समस्त धाराओं में दर्ज अपराधों में गिरफ्तार/संदेही/ निगरानी/गुंडा बदमाशों/अज्ञात मृतकों की नियमानुसार फिंगर प्रिंट स्लिप्स तैयार कर जिला मुख्यालय में ही NAFIS (National Automatic Fingerprint Identification System) अथवा नेफिस सिस्टम में स्थापित Live scanner की मदद से व्यक्ति के सीधे ऑनलाइन प्रिंट तैयार कर सर्च हेतु सबमिट करने हेतु समस्त पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है। तत्संबंध में आज दिनांक 05.07.2024 को दोपहर 12:00 बजे से पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में समस्त थाना एवं चौकी में फिंगरप्रिंट कार्य में दक्ष पुलिस कर्मचारियों का बैठक लिया गया।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने कहा कि थाना/चौकी में दर्ज किसी भी मामले में व्यक्ति का फिंगरप्रिंट लेना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है, फिंगरप्रिंट की उपलब्धता से आरोपी की पहचान करने एवं उसे पकड़ने में आसानी होती है। साथ ही आरोपी को सजा दिलाने में भी फिंगरप्रिंट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके साथ ही अज्ञात मृतकों की पताशाजी एवं पहचान कार्यवाही में भी फिंगरप्रिंट का अपना एक अलग ही महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए फिंगरप्रिंट संबंधित समस्त कार्य को अत्यंत गंभीरता एवं तन्मयता पूर्वक आप सभी को संपादित करना है। किसी भी आरोपी का फिंगरप्रिंट उपलब्ध होने से, उसे देश के किसी भी राज्य में स्थित थाना/चौकी में उपलब्ध फिंगरप्रिंट से मिलान कर संबंधित आरोपी की पहचान की जा सकती है। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा फिंगरप्रिंट सर्च स्लिप्स तैयार करने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आरक्षक कमलेश मरावी को उसकी सेवा पुस्तिका में ₹200 नगद ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया।

आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में गिरफ्तार आरोपियों का फिंगरप्रिंट सर्च स्लिप तैयार कर, नेफिस अपलोड की जानकारी निम्न अनुसार है- जिसमें गिरफ्तार आरोपियों में 2022 में 782, वर्ष 2023 में 3502 एवं वर्ष 2024 में अब तक 2907 गिरफ्तार आरोपियों का फिंगर प्रिंट लेकर सर्च स्लिप्स अपलोड किया जा चुका है। इस दौरान बैठक में श्री राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक, प्रधान आरक्षक तुलेश चंद्रवंशी प्रभारी डीसीआरबी सहित जिले के समस्त थाना/चौकी में पदस्थ फिंगरप्रिंट कार्य करने वाले 40 पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here