Home Blog अनंत-राधिका की संगीत के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की खास...

अनंत-राधिका की संगीत के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की खास परफॉर्मेंस,नाती-पोते संग चक्के में चक्का’ गाने पर परफॉर्म करते दिखे

0

Mukesh Ambani and Nita Ambani’s special performance for Anant-Radhika’s sangeet, seen performing the song ‘Chakke Mein Chakka’ with grandchildren

देश के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे। भले ही राधिका-अनंत की शादी 12 जुलाई को है, लेकिन अंबानी फैमिली में इसका जश्न मार्च से ही शुरू हो गया था। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न बड़े जोर-शोर से शुरू हो गया है। मामेरु रस्म और गरबा नाइट के बाद शुक्रवार को यानी 5 जुलाई की रात मुंबई में कपल के लिए अंबानी परिवार की ओर से भव्य संगीत समारोह आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े नाम शामिल हुए। इस इवेंट में राधिका-अनंत की धमाकेदार एंट्री से लेकर पॉप स्टार जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस तक सब शानदार रहा। वहीं अब संगीत सेरेमनी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की परफॉर्मेंस का भी वीडियो सामने आ गया है।

Ro.No - 13207/134

चक्के में चक्का, चक्के में गाड़ी…’ पर अंबानी कपल की परफॉर्मेंस
मुकेश और नीता अंबानी के इस परफॉर्मेंस वीडियो में वे चक्के में चक्का… चक्के में गाड़ी…’ गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान नीता बच्चों के साथ-साथ पति पर भी प्यार लुटाती दिख रही हैं. गाड़ी में ढेर सारे खिलौने है और गुब्बारे भी लगे. इस वीडियो को वीएफएक्स की मदद से बनाया गया है जो कि इसे कार्टूनिस्टिक बना रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस क्लिप में नीता और मुकेश एक विंटेज कार की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनंत और राधिका साथ उनके चार नाती-पोते पृथ्वी, वेदा, कृष्णा और आदिया भी हैं. नीता अपनी नातिन और पोती वेदा व आदिया के साथ आगे की सीट पर बैठी दिखीं, जबकि उनके पोते व नाती पृथ्वी और कृष्णा पीछे की सीट बैठे नजर आए. वीडियो में मुकेश अंबानी को गाड़ी चलाते और ‘चक्के पे चक्का’ गाते हुए देखे जा सकता है.

वीडियो का सबसे खास वह है जबईशा अंबानी की बेटी आदिया ने अपने नानू मुकेश अंबानी के गाल पर प्यार से किस किया. इसके बाद यह सीन एकदम परफेक्ट फ्रेम बन गया. इसके अलावा, नीता अंबानी को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बेटे पृथ्वी के साथ एक अनमोल पल का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. फैंस को यह वीडियो पसंद आ रहा है. यूजर्स अंबानी फैमिली के प्यार और इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं.

अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर ने किया परफॉर्म

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी की बात करें तो इस इवेंट के होस्ट करण जौहर थे। वहीं सेरेमनी में सबसे खास थी पॉप स्टार जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस। जस्टिन ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में अपने कई हिट सॉन्ग्स से समा बांधा। सेरेमनी में उन्होंने ‘बेबी’, ‘नेवर लेट यू गो’, ‘लव योरसेल्फ’, ‘पीचिस’, ‘बॉयफ्रेंड’, ‘सॉरी’ और ‘व्हेयर आर यू नाउ’ जैसे अपने लोकप्रिय गाने गाए। इसके अलावा सेरेमनी में सलमान खान, विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, एमएस धोनी-साक्षी धोनी, हार्दिक पंड्या, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, मानुषी छिल्लर, दिशा पाटनी, रकुल प्रीत सिंह, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, एटली कुमार जैसे कई सितारे शामिल हुए।

चर्चा में अनंत-राधिका का लुक
इस बीच, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जब अपने संगीत में पहुंचे तो बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों ने साथ में रेड कार्पेट पर पैपराज़ी के लिए पोज़ भी दिए। इवेंट में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शानदार आउटफिट पहने थे। अनंत ने असली सोने के धागे से बनी बंदगला शेरवानी और राधिका ने क्रिस्टल से जड़ा पीच और पिस्ता कलर का लहंगा पहना था। उन्होंने इवेंट के लिए मेकअप और जूलरी कम ही रखा था और बालों को खुला छोड़ा था। पोज़ देते हुए अनंत ने प्यार से पैप्स से कहा, “सब लोग खाना पीना खा कर जाना।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here