Home Blog CG Patwari Strike : छत्तीसगढ़ में 5000 पटवारियों का आंदोलन शुरू, 32...

CG Patwari Strike : छत्तीसगढ़ में 5000 पटवारियों का आंदोलन शुरू, 32 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन,साफ्टवेयर में सुधार के अलावा भी हैं कई मांगें

0

CG Patwari Strike: 5000 Patwaris started agitation in Chhattisgarh, they are protesting for 32 point demands, apart from improvement in software, there are many other demands

CG Patwari Strike: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। बता दें कि 32 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के सभी पटवारी हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों ने राजस्व पखवाड़ा का पूरी तरह बहिष्कार कर दिया है। वहीं, आज से सभी जिला मुख्यालयों धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा चेतावनी देने के बावजूद पटवारियों ने हड़ताल शुरू कर दिया है।

Ro No- 13028/187

बता दें कि पटवारी संघ ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में कहा गया कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम 8 जुलाई से सभी पटवारी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करेंगे। राजस्व पटवारी संघ की ज्ञापन में 32 सूत्रीय मांग रखी गई है। पटवारियों द्वारा ग्रेड पे 2800 करने और कार्यालयीन संसाधन मुख्य मांग की जा रही है।
संघ का कहना है कि ऑफिस में ऑनलाइन कामों के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर, स्कैनर जैसे अन्य सुविधाएं उन्हें नहीं मिल रही है। डिजिटल हस्ताक्षर 100 प्रतिशत करने के लिए शासन स्तर पर दबाव बनाया जाता है। पटवारी अपने खर्च से ही डिजिटल टोकन बनाते हैं, इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। आनलाइन रजिस्ट्री होने के बाद नामांतरण के लिए पटवारी की आईडी में आता है, जिसमें क्रेता-विक्रेता से संबंधित सारी जानकारी अंग्रेजी में रहती है। जिसे हिंदी में टाइप करना पड़ता है। लिपिकीय त्रुटि हो सकती है, जिसके लिए पटवारी को ही दोषी समझा जाता है। इनका आरोप ये भी है कि शासन की तरफ से न तो उन्हें नेट भत्ता दिया जाता है और न ही आवश्यक संसाधन दिया जा रहे है।

पटवारियों ने ये भी मांग की है कि भूमि, खरीद-बेच में रजिस्ट्री के साथ ही भुइंया पोर्टल पर भी इसे अपडेट किया जाना चाहिए। ऑनलाइन नक्शा, बटांकन, संशोधन पहले पटवारी आईडी में संशोधित कर राजस्व निरीक्षक की आईडी में भेजा जाता है। अगर राजस्व निरीक्षक की आईडी से अनुमोदन नहीं होता है, तो उसी नक्शे से संबंधित अन्य बटांकन या संशोधन नहीं करने मिलता है, जिसके कारण बेवजह विलंब होता है।

आंदोलन का अल्टीमेटम पहले ही दिया था

कुछ समय पहले पटवारियों ने मिलकर राज्य सरकार से कहा था कि, हमें सुविधा नहीं मिलेगी तो 8 जुला को आंदोलन किया जाएगा। वहीं अब आंदोलन के बीच मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र भेजा गया था।

किसानों के हित में करें कार्य

पटवारियों ने किसानों के लिए सॉफ्टवेयर में सुधार करने को कहा था। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बताया था और कार्रवाई करने को कहा था।

5 हजार पटवारियों का काम बंद

प्रदेश में करीब 5 हजार पटवारी हैं। सभी ने काम बंद कर दिया है। जिसकी वजह से आम जनता के कई सरकारी कार्य रुके हुए हैं। इन सभी को समझाने के बाद भी वे अपना धरना बंद करने को तैयार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here