Home Blog ‘Bigg Boss जो खुद इतना ज्ञान देते हैं…’, Armaan Malik के थप्पड़...

‘Bigg Boss जो खुद इतना ज्ञान देते हैं…’, Armaan Malik के थप्पड़ पर भड़के अभिनव शुक्ला ने लगाई मेकर्स की क्लास,कुशाल टंडन ने बताया घटिया कंटेंट …..

0

‘Bigg Boss who himself gives so much knowledge…’, Abhinav Shukla got angry on Armaan Malik’s slap and scolded the makers, Kushal Tandon called it cheap content…

Bigg boss OTT 3: विशाल पांडे और अरमान मलिक के थप्पड़ कांड के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg boss OTT 3) सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। बिग बॉस के घर में हिंसा करने वाले को बेघर किया जाता है, मगर इस बार अरमान मलिक को सिर्फ घर से निकालने की बजाय सिर्फ पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। बिग बॉस का यह फैसला ना सिर्फ आम जनता बल्कि खुद बिग बॉस का हिस्सा रह चुके एक्स सेलिब्रेटी कंटेस्टेंट कुशाल टंडन और अभिनव शुक्ला को भी पसंद नहीं आया है। इन दोनों ही सेलेब्स ने अरमान को आउट नहीं करने की वजह से बिग बॉस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ro.No - 13259/133

कुशाल टंडन ने कंटेंट को बताया घटिया
टेलीविजन एक्टर कुशाल टंडन ने अरमान मलिक के विशाल पांडे को थप्पड़ मारने और बिग बॉस (Bigg boss OTT 3) के घर से बेघर नहीं होने की वजह से बिग बॉस पर सवाल उठाया है। बिग बॉस सीजन 7 से हिंसा करने के आरोप में ही कुशाल को शो से बाहर किया गया था। ऐसे में अब जब अरमान थप्पड़ मारने के बाद भी घर के अंदर हैं, तो कुशाल ने ट्वीट कर बिग बॉस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘एक समय था बिग बॉस इतना अच्छा हुआ करता था, अब एक बार फिर से घटिया कंटेस्टेंट, घटिया कंटेंट ….. और अब बिग बॉस के अजीब नियम आ गए, चांटा मारो कंटेंट के नाम पर..’

बिग बॉस का दोगलापन
अभिनव शुक्ला खुद बिग बॉस के अनुभव से गुजर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अरमान मलिक को बिग बॉस से बाहर निकालने की मांग की, क्योंकि ये शो के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है कि कोई भी शो में फिजिकल नहीं हो सकता। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने मेकर्स को भी दोगलापन दिखाने के लिए लताड़ लगाई।

क्या बोले अभिनव शुक्ला ?
अभिनव शुक्ला ने कहा, “अभी-अभी थप्पड़ वाली क्लिप देखी… बिग बॉस हर सीजन में जितना ज्ञान और नैतिक शिक्षा देता है (जो अब मजाक जैसा लगता है) उसके हिसाब से अरमान को उसी पल बाहर कर देना चाहिए था जब उसने दूसरे कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारा था। ये एक स्पष्ट नीति है और कॉन्ट्रैक्ट में लिखी हुई है। अब बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर इस बात पर बहस चल रही है कि गलत कितना गलत था.. अगर ये इतना गलत है कि लोग अरमान को बाहर करना चाहते हैं तो चलिए गुस्से और टीआरपी के बढ़ने का इंतजार करते हैं। ठीक है बढ़िया नैतिकता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here