Home Blog BMW हिट एंड रन केस में शिवसेना लीडर का बेटा मिहिर शाह...

BMW हिट एंड रन केस में शिवसेना लीडर का बेटा मिहिर शाह गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,क्या है पूरा मामला?

0

Shiv Sena leader’s son Mihir Shah arrested in BMW hit and run case, police got big success, what is the whole matter?

दिल्ली में एक कार के पहिए तले एक लड़की पूरे 12 किलोमीटर तक पथरीली सड़क पर घिसटती रही. मुंबई में एक महिला BMW कार की बोनट पर 2 किलोमीटर तक घसीटी जाती रही. अभी हफ्ता भर पहले 1 जुलाई को देश को रोड एक्सिडेंट के लिए एक नया कानून मिला है. सड़क सुरक्षा को लेकर इस नए भारतीय न्याय संहिता के नए कानून में कहा गया है कि यदि किसी गाड़ी से कोई एक्सिडेंट हो जाता है और एक्सिडेंट के फौरन बाद गाड़ी का ड्राइवर सिर्फ पुलिस या अथॉरिटी को इस एक्सिडेंट की जानकारी भर दे देता है तो कानून उसके साथ नर्म रुख अपनाएगा.

Ro.No - 13073/128

मुंबई मायानगरी में सामने आए वर्ली बीएमडब्‍ल्‍यू हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुंबई पुलिस ने आरोपी शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह को अरेस्‍ट कर लिया है. मिहिर की गिरफ्तारी ठाणे से की गई है. मिहिर शाह के साथ-साथ उसकी मां और दो बहनों सहित कई अन्य रिश्तेदारों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि इन रिश्‍तेदारों ने मिहिर शाह की मौके से भागने में मदद की थी.

यह घटना रविवार देर रात को सामने आई थी. तेज रफ्तार BMW कार ने वर्ली इलाके में एक स्कूटी पर जा रहे पति-पत्नी को कुचल दिया था. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि स्‍कूटी चला रहा शख्स भी बुरी तरह घायल हो गया था. सड़क पर रफ्तार का कहर मचाने के बाद आरोपी मिहिर शाह भाग निकला. 24 साल का मिहिर मुंबई से सटे पालघर जिले के शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है.

मिहिर शाह को पकड़ने के लिए बनाई गई थी 11 टीमें

पुलिस ने बताया कि मिहिर शाह कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था, जिसने कावेरी नखवा (45) को टक्कर मार दी और उनके पति प्रदीप को घायल कर दिया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब दंपति रविवार सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में अपने दोपहिया वाहन पर थे। मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह को पकड़ने के लिए 11 टीमें बनाई थीं और क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया था। अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था।

इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- सीएम शिंदे

इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए गए राजेश शाह और परिवार के ड्राइवर राजर्षि बिदावत को सोमवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें क्रमश: 14 दिन की न्यायिक और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि, बाद में राजेश शाह को अदालत ने जमानत दे दी। स्थानीय अदालत ने मंगलवार को बिदावत की पुलिस हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा था कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम शिंदे ने कहा था, “जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह अमीर हो, प्रभावशाली हो, नौकरशाहों या मंत्रियों की संतान हो, या किसी भी पार्टी से संबद्ध हो, छूट नहीं मिलेगी।”

दूसरी तरफ इस मामले में पब पर भी कार्रवाई की गई है. आबकारी विभाग ने जुहू स्थित वाइस ग्लोबल तापस बार को सील कर दिया है, जहां आरोपी मिहिर शाह आया था. दो दिन की जांच के बाद इस बार के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें आबकारी विभाग के नियमों का उल्लंघन पाया गया.

बता दें पब मालिक ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि रविवार को मिहिर समेत चार लोगों रात 11.8 बजे पब में दाखिल हुए थे. उन्होंने पब में खाना खाया और ड्रिंक किया. इसके बाद रात 11.26 बजे के आसपास वहां से निकल गए. पब मालिक ने कहा मिहिर शाह ने उस दिन शराब भी नहीं पी थी, उसने सिर्फ रेड बुल पी थी. जबकि इससे पहले खुलासा हुआ था कि घटना से पहले आरोपी मिहिर शाह ने अपने चार दोस्तों के साथ जुहू की एक बार में 18 हजार से ज्यादा की शराब पी थी.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल रविवार को 24 साल के मिहिर शाह ने अपनी सफेद बीएमडब्ल्यू से वर्ली के अटरिया मॉल के पास एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी. स्कूटर प्रदीप नखवा चला रहे थे और पीछे उनकी पत्नी कावेरी बैठी थीं. हादसे में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने दुर्घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर बरामद किया.

जुहू में एक पार्टी में भाग लेने के बाद मिहिर लौट रहा था. हादसे के बाद वह मौके से भाग गया. दावा किया जा रहा है कि घटना के समय वह नशे में था. मुंबई पुलिस बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में शामिल मिहिर शाह की तलाश कर रही है. इस बीच मिहिर शाह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here