Home Blog भारी बारिश की चेतावनी, एक्टिव हुआ मानसून ,इन राज्यों में जोरदार बारिश,...

भारी बारिश की चेतावनी, एक्टिव हुआ मानसून ,इन राज्यों में जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट…इन राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी मूसलाधार बरसात

0

Heavy rain warning, monsoon becomes active, heavy rain in these states, IMD issued alert… There will be torrential rain in these states during the next 24 hours

Heavy rain warning नई दिल्ली। देश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बरसात की वजह से लोगों को उमस वाली गर्मी से काफी हद तक राहत मिल रही है। दोपहर और रात के तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, कुछ राज्यों में भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, गर्मी की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ में भी अब झमाझम बारिश का दौर दिखने लगा है। आज दोपहर राजधानी रायपुर में जबरदस्त बारिश हुई। इन सब के बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Ro No- 13028/187

मौसम विभाग आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिनाों तक यानी 12 जुलाई, कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में दिल्ली, छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, असम, मेघालय, अरुणाचल राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

ल्ली में भी आज बारिश होने के आसार जताए गए हैं। मानसूनी सीजन की बरसात ने दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है।मौसम विभाग कई राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

24 घंटों में कहां होगी बारिश
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, ओडिशा, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जानिए मानसून का हाल

मौसम एजेंसी के मुताबिक, मानसून कि अक्षय रेखा जैसलमेर, अजमेर, गुना, सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुई है।

गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। दक्षिण गुजरात तट से केरल तट तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है।

लगभग 18° उत्तरी अक्षांश पर औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलोमीटर ऊपर एक कतरनी क्षेत्र बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here