Foreign guests Kim-Khloe were welcomed with pomp and splendor in India, Radhika will become Anant’s bride in just a few hours, the varmala ceremony will take place at 8 pm
नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस वक्त काफी चर्चा में हैं। धूमधाम से प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद अब ये कपल जल्द ही एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेने वाला है। दोनों के सभी फंक्शन्स की वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे की ग्रैंड शादी में शामिल होने के लिए सिर्फ इंडिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां ही नहीं आई, बल्कि विदेशों से भी कई खास मेहमान इस खास अवसर के लिए भारत आए हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को यानी आज हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार होगी. शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन या ‘मंगल उत्सव’ होगा.
इंडियन कल्चर के साथ किया गया किम-ख्लो का वेलकम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश ही नहीं विदेशी मेहमान भी शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. किम कार्दशियन और बहन ख्लोए कार्दशियन 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं.
अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी किम कार्दशियन छोटी बहन ख्लो के साथ पहली बार भारत आई हैं। इंडिया में उनका अंबानी परिवार ने बिल्कुल रॉयल अंदाज में स्वागत किया है।
होटल में एंट्री करते ही दोनों की इंडियन कल्चर के मुताबिक सबसे पहले आरती उतारी गयी और उसके बाद उनका तिलक किया गया। किम को एक होटल के एक स्टाफ मेंबर ने शॉल पहनाई और बुके दिए। लोगों से मिल रहे सम्मान से किम और ख्लो काफी खुश हुए और उन्होंने भी सबको नमस्कार किया।