SpiceJet’s female employee slaps CISF jawan, Jaipur police tells the whole story, what does CISF have to say about the incident?
जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ के जवान को थप्पड़ जड़ दिया। सीआईएसएफ के जवान ने कहा कि वह बिना किसी जांच के अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं और जब उनसे स्क्रीनिंग के लिए कहा गया तो महिला स्टाफ भड़क उठीं और तेजी में आकर सीआईएसएफ कर्मी पर हाथ उठा दिया।
सीआईएसएफ जवान की पहचान गिरिराज प्रसाद के रूप में हुई है। उन्होंने इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और महिला कर्मचारी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया। गिरिराज प्रसाद ने दर्ज रिपोर्ट में कहा कि क्रू मेंबर की बैक ऑफिस में ड्यूटी है। वह सुबह चार बजे एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान उनकी भी ड्यूटी एयरपोर्ट पर ही थी।
दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फूड सुपरवाइजर अनुराधा रानी को एक सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने सुबह करीब चार बजे गेट पर रोका. बताया गया कि उनके पास वाहन गेट का उपयोग करने की परमिशन नहीं थी. पुलिस और CISF अधिकारियों ने बताया कि जब एयरलाइन कर्मचारियों को दूसरे गेट से जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद अनुराधा रानी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और फिलहाल जांच चल रही है.
महिला अधिकारी के आने तक इंतजार करने को कहा
एसीपी आदित्य के मुताबिक, “शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह एयरपोर्ट के वाहन गेट पर अपनी ड्यूटी कर रहा था, तब स्पाइसजेट के क्रू मेंबर फूड ट्रक और अन्य सामान लेकर वहां आए। उस शिफ्ट में कोई महिला अधिकारी तैनात नहीं थी, जिसके कारण एएसआई ने महिला क्रू को दूसरी महिला अधिकारी के आने तक इंतजार करने को कहा। महिला इसी बात पर भड़क गई और उसने ड्यूटी पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मी को थप्पड़ मार दिया।”
महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया
एसीपी आदित्य पुनिया ने आगे बताया कि हमने सीसीटीवी की जांच की है और महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है। कल शाम को महिला ने भी एएसआई गिरिराज प्रसाद के खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराया है।
घटना को लेकर CISF का क्या है कहना?
CISF के सीनियर अधिकारी ने बताया कि महिला को अनिवार्य जांच से गुजरने के लिए कहा गया था. रोके जाने के बाद महिला गुस्से में आ गई और उसने ड्यूटी पर मौजूद CISF कर्मी को थप्पड़ मार दिया. उन्होंने ये भी बताया कि उस दौरान कोई भी महिला CISF कर्मी उपलब्ध नहीं थी. अधिकारी ने कहा कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.