Defence Minister Rajnath Singh’s health improves, his health deteriorated due to fatigue on his birthday, admitted to Neuro Surgery Department of Delhi AIIMS
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh’s health improving) की तबीयत में सुधार है और हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आज उन्हें एम्स से छुट्टी मिल सकती है। बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
कमर दर्द की शिकायत के साथ वह देर रात तीन बजे एम्स पहुंचे थे। तब उन्हें एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते समय एक बार पैर फिसल जाने से उनकी कमर में खिंचाव आ गया था।
वह दवा और इंजेक्शन लेकर वह काम कर रहे थे, लेकिन बुधवार देर रात दर्द अचानक बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। एम्स में उनकी एमआरआइ जांच भी कराई गई है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का इलाज न्यूरोसर्जन डॉक्टर अमोल रहेजा कर रहे है. चुनाव के दौरान थकान की वजह से राजनाथ सिंह कई बार बैठे-बैठे ही जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्हें सभाओं के दौरान दवाइयां लेनी पड़ती थी. उनका जन्मदिन गुरुवार को था. इस दौरान मिलने जुलने वालों का तांता लगा रहा. इसके चलते उन्हें पूरे दिन आराम नहीं मिला. पीठ में दर्द होने की वजह से उन्हें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनकी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. कोई भी गंभीर बात नहीं है.
हेलिकॉप्टर से उतरते समय आया था कमर में खिंचाव
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते समय एक बार पैर फिसल जाने से राजनाथ सिंह की कमर में खिंचाव आ गया था। दवा और इंजेक्शन लेकर वह काम कर रहे थे, लेकिन बुधवार देर रात दर्द अचानक बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। उन्हें एक सप्ताह आराम करना होगा, जिससे दर्द दूर करने में सहायता मिलेगी।
कल ही मनाया 73वां जन्मदिवस
राजनाथ सिंह ने 10 जुलाई को ही अपना 73वां जन्मदिवस मनाया। इस दौरान पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर उन्हें मंत्रिमंडल का एक मूल्यवान सहयोगी बताया था। उन्होंने कहा था, “एक ऐसे नेता, जिनका उनकी बुद्धिमत्ता के लिए व्यापक सम्मान है। कड़ी मेहनत और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर वह सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े हैं। वह भारत के रक्षा तंत्र को मजबूत करने और हमारे देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की अगुवाई कर रहे हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”
सुबह-सुबह बिगड़ी तबीयत, प्राइवेट वार्ड में हैं राजनाथ सिंह
बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फिलहाल डॉक्टरों के ऑब्जरवेशन में रखा गया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) में भर्ती कराने के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. AIIMS की मीडिया प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉक्टर रीमा दादा ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षा मंत्री की हालत अब पहले से ठीक है. उनकी हेल्थ अब स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों के फुल ऑब्जरवेशन में रखा गया है.
उन्होंने ये भी बताया कि उनकी लगातार समय-समय पर जांच की जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (73) को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें पुराने निजी वार्ड में शिफ्ट किया गया है.