Heavy Rain Alert:There is a possibility of good rain in CG for the next five days, there will be heavy rain in these districts, Meteorological Department has issued an alert
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान हुआ है। शनिवार को कई जिलों में तेज बारिश के बाद रविवार को भी राज्य में बारिश का दौर है। शनिवार को हुई जोरदार बारिश से किसानों के चेहरों में खुशी आ गई है। सूख रहे धान के खेतों के लिए बारिश अमृत से कम नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। जिस कारण से आने वाले पांच दिनों तक राज्य के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि जशपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, राजधानी रायपुर में भी दो दिनों से लगातार बारिश ने गर्मी से राहत दी है।

इस मानसूनी सीजन में अभी तक राजधानी रायपुर में अच्छी बारिश नहीं हुई थी। यहां सामान्य से कम बारिश हुई थी। शनिवार को राजधानी में अच्छी बारिश हुई है। रविवार सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई है। राजधानी रायपुर का मौसम सुहाना हो गया है।
मौसम विभाग ने शनिवार को 48 घंटों के लिए प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसमें से 19 जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
रविवार का तापमान
लालपुर में 32.9, माना एयरपोर्ट 31.2, बिलासपुर 33.4, पेंड्रा रोड 31.7, जगदलपुर 27.4, दुर्ग 30.8, राजनांदगांव 35.0 तापमान रहा।
छत्तीसगढ़ में अब तक औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 248.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 15 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 410.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 135.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 196.5 मिमी, बलरामपुर में 335.1 मिमी, जशपुर में 239.4 मिमी, कोरिया में 242.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 198.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 218.1 मिमी, बलौदाबाजार में 278.5 मिमी, गरियाबंद में 293.8 मिमी, महासमुंद में 203.8 मिमी, धमतरी में 231.6 मिमी, बिलासपुर में 322.8 मिमी, मुंगेली में 308.0 मिमी, रायगढ़ में 322.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 177.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 280.4 मिमी, सक्ती में 248.0 कोरबा में 380.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 318.4 मिमी, दुर्ग में 160.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 240.8 मिमी, राजनांदगांव में 198.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 221.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 178.4 मिमी, बालोद में 226.6 मिमी, बेमेतरा में 153.8 मिमी, बस्तर में 298.1 मिमी, कोण्डागांव में 231.3 मिमी, कांकेर में 235.7 मिमी, नारायणपुर में 290.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 294.3 मिमी और सुकमा जिले में 409.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।