Arvind Kejriwal claimed that he lost 8.5 kgs in jail, BJP accused Delhi CM of losing weight
आम आदमी पार्टी तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत खराब होने को लेकर लगातार दावे कर रही है. AAP का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों में उनका वजन 8 किलो तक गिर गया है और शुगर लेवल भी बहुत ज्यादा है. अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने उनकी सेहत को लेकर कुछ खुलासे किए हैं और AAP के आरोपों के बेबुनियाद बताया है

अक्सर घर का खाना भी लौटा देते हैं केजरीवाल
तिहाड़ प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक- 1 अप्रैल को पहली बार जेल आने पर वज़न 65 किलो था. 9 मई को जेल से निकले उस दिन वजन 65 किलो था. 2 जून को दोबारा जेल आने पर वज़न 63.5 किलो था. 14 जुलाई को केजरीवाल का वजन 61.5 किलो था. 2 जून से 14 जुलाई के बीच 2 किलो वज़न कम हुआ . केजरीवाल जानबूझकर अपना वज़न कम कर रहे हैं. अक्सर अपने घर का खाना लौटा देते हैं . पहले जानबूझकर ऐसा खाना खाते थे जिससे शूगर बढ़े. केजरीवाल की सेहत पर AIIMS मेडिकल बोर्ड निगरानी रख रहा है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी लगातार मेडिकल बोर्ड के संपर्क में है. AAP द्वारा झूठी ख़बर गढ़ी और फैलाई जा रही है. इस बारे में गृह मंत्रालय, GNCTD को जानकारी दी गई है.
मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल का जेल में साढ़े 8 किलो वजन कम होने की बात कही गई थी। वहीं डॉक्टरों ने वजन कम होने के कारण और इसके दुष्परिणाम के बारे में भी बताया था। वहीं अब बीजेपी ने इस पर नया खुलासा किया है।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आप के आरोपों को झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा, “मीडिया के दस्तावेजों से तथ्य सामने आया है कि अप्रैल में जेल जाने की अवधि और चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम राहत के बीच अरविंद केजरीवाल का वजन बढ़ गया है। कही पर भी 8-8.5 किलो वजन कम नहीं हुआ है।”
विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश में केजरीवाल: BJP
उन्होंने कहा कि मामूली वजन कम होने का कारण यह है कि अरविंद केजरीवाल ने जेल में खाना खाना बंद कर दिया है ताकि उनका वजन घटे और बीमारी का बहाना बनाया जा सके और पीड़ित होने का कार्ड खेला जा सके। तिहाड़ जेल तो AAP सरकार के अंतर्गत आता है तो क्या ये आरोप लगाया जा रहा कि AAP ही उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है?
जेल की रिपोर्ट में सिलसिलेवार दी गई वजन की जानकारी
जेल के अधिकारियों ने रिपोर्ट कहा कि दिल्ली के सीएम खाना कम खा रहे हैं। वह अपने घर से आए भोजन को भी लौटा दे रहे हैं। अधिकारियों ने यह आशंका भी जताई कि शायद वह जानबूझकर लो कैलोरी वाले भोजन कर रहे हैं। रिपोर्ट में उनके वजन को लेकर सिलसिलेवार जानकारी दी गई है।