Home छत्तीसगढ़ बरमकेला जंगल में मजदूरों से भरी पिकप अन्यंत्रित होकर पलटी , एक...

बरमकेला जंगल में मजदूरों से भरी पिकप अन्यंत्रित होकर पलटी , एक की मौत ,6 रिफर 14 घायल

0

 

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज
प्रदेश में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने की खातिर सरकार ने माल वाहक वाहनों में मानव का परिवहन प्रतिबंधित कर दिया इसके बावजूद आज सारंगढ़ जिला मुख्यालय से बरमकेला के मध्य जंगल क़े सड़क मार्ग पर मोड़ के पास एक पिकअप वाहन सीजी 13 यूडी 6326 अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 21 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 6 व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला से रायगढ़ रिफर किया गया है। बाकी 14 लोगो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में चल रहा है। कलेक्टर धर्मेश साहू ने घायलों से मिलकर बेहतर इलाज के लिए सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणीग्राही को निर्देश दिए। एसपी पुष्कर शर्मा ने घायलों से मिलकर उनके इलाज आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू ने मृतक के परिवार को सड़क दुर्घटना में तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दी है। गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति सारंगढ़ के आसपास के निवासी हैं, जो बरमकेला के किसी निर्माण स्थल में मजदूरी का काम करते थे। इस दौरान बरमकेला बीएमओ डॉ संजय पटेल, बरमकेला थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी बरमकेला को जैसे सूचना मिला, आनन फानन में पुलिस टीम तत्काल दुर्घटना स्थल पहुंचकर सभी घायलों को राहत बचाव कार्य में जुटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला लाया गया। पिकप वाहन पलटने से सारंगढ़ तहसील के ग्राम बड़े खर्री निवासी छबीलाल जोल्हेे पिता हीरालाल जोलहे उम्र 45वर्ष की मृत्यु हो गई है गंभीर रूप से घायल रया सिदार,पिता छेदी सिदार उम्र 20 वर्ष ओम प्रकाश साहू पिता रमेश्वर साहूउम्र 30 वर्ष गीता मैत्री पिता किसम मैत्री उम्र 35 वर्ष सीमा मुंडा पिता गणेश उम्र 20 वर्ष, रामगुलाल पिता आनंदराम उम्र 30 वर्ष रामसिंह साहू पिता गोपी उम्र 50 वर्ष को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है

RO NO - 12879/143  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here