Shooting date of Meena Kumari’s biopic extended, Kriti Sanon to play the lead role, know why Manish Malhotra’s film got postponed?
मुंबई। फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में कई लोग और कई चरण शामिल होते हैं। ऐसे में किसी भी एक चरण में देरी होने का प्रभाव पूरी फिल्म पर पड़ता है। कास्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा गुजरे जमाने की अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।
टल रही शूट की डेट
इस फिल्म के लिए अभिनेत्री कृति सेनन को चुना गया है जो फिल्म में मीना कुमारी की भूमिका में नजर आएंगी। पहले इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू होने वाली थी। हालांकि,अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी और देर है। फिल्म का मुहूर्त शाट इस साल अक्टूबर में तय किया गया। अब इस फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ने की खबरें आ रही हैं।
फिल्म की शूटिंग मुहूर्त में करने का फैसला इसी साल अक्टूबर में लिया गया था. अब खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी. फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरू होगी. इसकी वजह मनीष का फिल्म की स्क्रिप्ट से असंतुष्ट होना बताया जा रहा है। मनीष के लिए मीना कुमारी जैसी महान कलाकार पर बायोपिक बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसी वजह से वह फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही स्क्रिप्ट पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं।
कृति सेनन इन दिनों काजोल के साथ फिल्म बिफोर पट्टी की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि, इस बीच वह समय निकालती हैं और किरदार को जानने के लिए लगातार मीना कुमारी की फिल्में देखती हैं। कृति फिलहाल बैजू बावरा और साहिब बीवी और गुलाम और पाकीजा जैसी फिल्में देख रही हैं। इसके अलावा कृति उनके पुराने इंटरव्यू देखती हैं, मीना कुमारी की जीवनी पढ़ती हैं और उनके संघर्षों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश करती हैं। जाहिर है, मीना कुमारी की ऑफ-स्क्रीन जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाना एक बड़ी चुनौती होगी।
इस वजह से मीना कुमारी की बायोपिक में हुई देरी
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीना कुमारी के जीवन को दर्शाने वाली मनीष मल्होत्रा निर्देशित फिल्म, जिसमें कथित तौर पर कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. पहले ये फिल्म अक्टूबर 2024 में फ्लोर पर आने वाली थी, लेकिन अब इसे 2025 तक के लिए टाल दिया गया है. सूत्र ने आगे कहा, “फिल्मांकन में जाने से पहले सामग्री को कई स्क्रिप्ट डॉक्टरों द्वारा जांचा जाएगा. देरी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इससे टीम को प्री-प्रोडक्शन के लिए अधिक समय मिल जाएगा. सूत्र ने बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेस की वेशभूषा को फिर से बनाने में भी काफी समय लगेगा. संभवतः यह 2025 की पहली छमाही में शुरू होगी”.
39 साल की उम्र में मीना कुमारी ने कहा था इस दुनिया को अलविदा
मीना कुमारी की मौत लिवर सिरोसिस की वजह से हुई. 31 मार्च 1972 को 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
‘दो पत्ती’ में नजर आएंगी कृति सेनन
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आएंगी, जिसमें वह काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह फिल्म ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के बैनर तले उनकी पहली प्रोडक्शन भी होगी.