Home Blog Air India में लोडर की नौकरी के लिए पहुंचे हजारों बेरोजगार, वॉक-इन...

Air India में लोडर की नौकरी के लिए पहुंचे हजारों बेरोजगार, वॉक-इन इंटरव्यू में भगदड़ जैसे हालात, एअर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज ने निकाली थी वैकेंसी

0

Thousands of unemployed reached for the job of loader in Air India, there was a stampede like situation in the walk-in interview, Air India Airport Services had released the vacancy

एअर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएएएल) ने कई पदों में भर्ती निकाली थी. इन भर्तियों के लिए मंगलवार को हजारों युवा मुंबई के कलिना में पहुंचे, जहां कंपनी ने 2216 अप्रेंटिस जॉब के लिए वॉक-इन इंटरव्यू रखा था. बता दें कि एआईएएसएल भारत सरकार के अधीन है.

Ro No- 13028/187

वॉक-इन इंटरव्यू के लिए मुंबई के कलिना में हजारों युवा की भीड़ इकट्ठा हो गए, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. इसके बाद कंपनी ने इंटरव्यू के लिए पहुंचे युवाओं को अपना सीवी छोड़कर जाने के लिए कहा.

एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड के महासचिव जॉर्ज अब्राम ने कहा कि कार्यक्रम का गलत प्रबंधन किया गया था. लोगों को हजारों पदों पर भर्ती के लिए बुलाया गया था. उन्हें पैसे के डिमांड ड्राफ्ट के साथ बुलाया गया था, लेकिन हमने उनसे कहा कि वे इस समय कोई पैसा न लें, उन्हें बाद में बुलाया जाएगा.

भारतीय नागरिक (पुरुष और महिला) जोकि जॉब के लिए रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं, वे मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न पदों के लिए एक निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार पर (3 वर्ष) आवेदन कर सकते हैं, जिसे उनकी योग्यता और एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की आवश्यकताओं के अधीन नवीनीकृत किया जा सकता है। रिक्तियों की संख्या सांकेतिक है और परिचालन आवश्यकता के अनुसार भिन्न हो सकती है। इसमें कहा गया है, ‘‘आरक्षण राष्ट्रपति के निर्देशों के तहत ही होगा। रिक्तियों का वास्तविक आरक्षण नियुक्ति के समय आई हुई संख्या पर निर्भर करेगा।’’
एयरपोर्ट लोडर का क्या होता है काम?
हवाई अड्डे के लोडरों को विमान पर सामान चढ़ाने और उतारने तथा बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का काम सौंपा जाता है। प्रत्येक विमान को सामान, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम पाँच लोडरों की आवश्यकता होती है।

एयरपोर्ट लोडर को कितनी मिलती है सैलरी?

एयरपोर्ट लोडर का वेतन ₹ 20,000 से ₹ ​​25,000 प्रति माह के बीच होता है, लेकिन ज्यादातर ओवरटाइम भत्ते के बाद ₹ 30,000 से ज्यादा कमा लेते हैं। नौकरी के लिए शैक्षिक मानदंड बुनियादी हैं, लेकिन उम्मीदवार को शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए।

कंपनी ने बताया कि करीब 15000 लोग इंटरव्यू देने पहुंचे हैं। वहीं, एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड (AIEG) ने इनकी संख्या करीब 50 हजार बताई है। नौकरी पाने के लिए भीड़ कंट्रोल से बाहर हो गई। इसके बाद कंपनी ने लोगों को अपना सीवी जमा करके वहां से चले जाने को कहा।

मुझे नौकरी की जरूरत है- आवेदनकर्ता
उम्मीदवारों में बुलढाणा जिले के प्रथमेश्वर भी शामिल हैं, जो साक्षात्कार के लिए 400 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके आए हैं।

उन्होंने कहा, मैं अप्रेंटिस के पद के लिए आवेदन करने आया हूं। वे 22,500 रुपये का वेतन दे रहे हैं। प्रथमेश्वर बीबीए के दूसरे वर्ष के छात्र हैं। जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें नौकरी मिल गई तो क्या वे अपनी पढ़ाई छोड़ देंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, हम क्या करें? इतनी बेरोजगारी है। मैं सरकार से और अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का आग्रह करता हूं।

बीए की डिग्री रखने वाले एक अन्य उम्मीदवार ने कहा कि वह एक सहायक के काम के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें “नौकरी की जरूरत है”।

एक अन्य उम्मीदवार राजस्थान के अलवर से मुंबई आए हैं। उनके पास एमकॉम की डिग्री है, लेकिन उन्होंने ऐसी नौकरी के लिए आवेदन किया है जिसमें बहुत बेसिक शिक्षा की जरूरत है। मैं सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी भी कर रहा हूँ, किसी ने मुझे बताया कि यहाँ वेतन अच्छा है। इसलिए मैं आया हूँ।

गुजरात से भी ऐसा ही वीडियो आया था सामने
मुंबई की यह घटना एक वायरल वीडियो के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान सैकड़ों नौकरी चाहने वाले एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दिए थे।

एक निजी फर्म में मात्र 10 पदों के लिए भर्ती अभियान के लिए लगभग 1,800 उम्मीदवार आए थे। इतनी भीड़ थी कि कार्यालय के प्रवेश द्वार की ओर जाने वाले रैंप पर लगी रेलिंग लोगों के वजन के कारण गिर गई। सौभाग्य से, रैंप बहुत ऊंचा नहीं था, और रेलिंग गिरने के बाद अपना संतुलन खोने वाले किसी भी उम्मीदवार को गंभीर चोट नहीं आई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here