Home Blog अजय देवगन की इस मूवी ने जीता था खिताब,निर्माता रमेश तौरानी को...

अजय देवगन की इस मूवी ने जीता था खिताब,निर्माता रमेश तौरानी को आर्थिक तौर पर हुआ था नुकसान,प्रोड्यूसर को 22 करोड़ का घाटा

0

This movie of Ajay Devgan had won the title, producer Ramesh Taurani had suffered financial loss, the producer suffered a loss of 22 crores

अजय देवगन को 3 बार मिला है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
साल 2002 में एक्टर की इस मूवी ने जीता था खिताब
निर्माता रमेश तौरानी को आर्थिक तौर पर हुआ था नुकसान

Ro No- 13028/187

साल 2002 में Ajay Devgn की एक फिल्म आई थी. नाम था The Legend of Bhagat Singh. शहीद भगत सिंह की ज़िंदगी पर बनी देशभक्ति से लबरेज़ फिल्म. इसे दो नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे. पहला अजय देवगन को बेस्ट मेल एक्टर के लिए. दूसरा, बेस्ट फिल्म के लिए. क्रिटिकली अक्लेम्ड होने के बावजूद उस वक्त भगतसिंह के मेकर्स को 22 करोड़ का घाटा हुआ था.

राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को रमेश तौरानी ने प्रोड्यूस किया था. हाल ही में रमेश ने बताया कि उस फिल्म ने भले ही खूब तारीफ बटोरी हो मगर मेकर्स को फिल्म से करीब 22 करोड़ का नुकसान हुआ था. Showsha को दिए इंटरव्यू में रमेश ने कहा,

खबर थी कि इसी फिल्म के बाद राजकुमार संतोषी और रमेश तौरानी के बीच कोल्ड वॉर सी हो गई. जब ‘भगत सिंह’ नहीं चली तो राजकुमार किसी दूसरे बैनर तले अपनी अगली फिल्म ‘खांकी’ बनाने चले गए. जिससे रमेश तौरानी को बुरा लगा. मगर बाद में उनके बीच की ये वॉर खत्म हुई और दोनों ने साथ मिलकर रणबीर-कटरीना स्टारर ‘अजब प्रेम की गज़ब कहानी’ बनाई.

अजय की फिल्म ने डूबो थी रमेश की लुटिया
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर्स में से एक हैं। साल 2002 में उन्होंने एक फिल्म बनाई जो भारत स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित थी। द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (The Legend Of Bhagat Singh) में अजय देवगन लीड रोल में थे। इस फिल्म को लेकर रमेश ने हाल ही में हैरान करने वाला खुलासा किया है।

रमेश ने बताया है- बेशक अजय देवगन को द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला हो, लेकिन इसमें कोई दोहराए नहीं है कि वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।
उसकी वजह से 22 करोड़ का घाटा झेला था मैंने, कंपनी की इकोनमी हिल जाती है इतने बड़े नुकसान से। हालांकि, हमने धीरे-धीरे उस नुकसान की भरपाई कर ली। रमेश तौरानी ने कहा है कि अजय की इस फिल्म के साथ उस वक्त भगत सिंह पर कई फिल्में बनी थीं, जिनमें सनी देओल और बॉबी देओल की शहीद और सोनू सूद की शहीद-ए-आजम शामिल थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here