Hardik-Natasa Divorce: – Hardik-Natasha will get divorced, announced separation in Insta post, said this about raising their son
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का रिश्ता खत्म हो चुका है। नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तलाक की खबर को कन्फर्म किया है। आपको बता दें कि बीते दिनों नताशा अपना बैग पैक कर हार्दिक के घर छोड़ कर अपने मां-बाप के पास चली गई थीं।
हार्दिक ने पोस्ट में लिखा कि मैं और नताशा चार साल साथ रहे, लेकिन अब हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। हम दोनों ने कोशिश की थी कि हम इस रिश्ते को बचा पाएं, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। हम दोनों को ही लगता है कि हमारे लिए यह सही है कि हम अलग हो जाएं। हम दोनों के लिए यह काफी मुश्किल भरा रहा है। हमने साथ में काफी अच्छे पल बिताए थे। एक परिवार के रूप में हमने काफी एंजॉय किया है।
हार्दिक ने बताया- कौन करेगा बेटे की देखभाल
हार्दिक ने बेटे अगस्त्य के बारे में लिखा कि हम दोनों की जिंदगी में अगस्त्य काफी मायने रखता है। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि वह मेरी जिंदगी है। हम दोनों ही उनकी परवरिश करेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि उसको किसी भी चीज की कमी महसूस ना हो। उसको दुनिया की सारी खुशियां मिलेंगी। इस मुश्किल घड़ी में आपका हमारी प्राइवेसी को समझेंगे इसकी मुझे उम्मीद है।
2020 में दोनों ने की थी शादी
हार्दिक और नताशा ने तलाक की जानकारी देने के लिए एक ही तरह का पोस्ट किया है। नताशा शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। उसके बाद दोनों ने 31 मई 2020 को शादी की थी। उनकी शादी कई रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। 2020 को बेटा अगस्त्या उनकी जिंदगी में आया था।
बता दें, मंगलवार को नताशा सर्बिया में अपने पेरेंट्स के घर निकल गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी थी. नताशा इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. नताशा के साथ बेटे अगस्त्य भी दिखे थे. स्टोरी पोस्ट कर नताशा ने लिखा था- ये साल का वो वक्त है. नताशा के इस कदम ने यूजर्स को भरोसा दिला दिया था कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. लंबे समय से चल रहे कयासों पर आखिरकार हार्दिक ने चुप्पी तोड़ी और तलाक कन्फर्म कर दिया है.
मालूम हो, नताशा एक सर्बियन मॉडल हैं. 2012 में वो भारत आ गई थीं, उन्होंने प्रकाश झा की सत्यग्रह फिल्म में आइटम सॉन्ग कर डेब्यू किया था. इसके बाद वो बिग बॉस 8 और नच बलिए जैसे रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रही थीं.
नताशा और हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की थी. इसके बाद कोविड काल के दौरान 31 मई 2020 को शादी रचा ली थी. 30 जुलाई 2020 को कपल के बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ. नताशा और हार्दिक ने दूसरी बार 14 फरवरी 2023 को ग्रैंड वेडिंग की थी.
तलाक में संपत्ति के अधिकार
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट में Dilsewill के फाउंडर राज लखोटिया का कहना है कि तलाक के मामले में अगर पत्नी अपने पति से अलग हो जाती है या उसे छोड़ देती है, तो वह अपने नाम पर 50 फीसदी हिस्से के अलावा पति की प्रॉपर्टी में से भी अपना हिस्सा मांग सकती है. वहीं अगर पति और पत्नी दोनों ने मिलकर किसी संपत्ति का भुगतान किया है और उस पर उनका स्वामित्व है, तो पत्नी अपने 50% हिस्से के अलावा पति के हिस्से से अपना हिस्सा मांग सकती है.
कई तलाक के मामलों में जहां संपत्ति पूरी तरह से पति के नाम पर होती है और तो फिर तलाक की स्थिति में, पत्नी भरण-पोषण का दावा कर सकती है, क्योंकि उसे क्लास फर्स्ट कानूनी उत्तराधिकारी माना जाता है. वहीं अगर पत्नी ने पति के नाम पर रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी में फाइनेंशियल हेल्प की है, तो पति उस संपत्ति पर तब तक अपना दावा रख सकता है, जब तक कि पत्नी इसमें अपने योगदान के सबूत देते हुए इसे साबित न कर दे. इसके अलावा पत्नी द्वारा खुद से खरीदी गई संपत्ति पूरी तरह से उसकी होती है और उसे इन संपत्तियों को बेचने, रखने या गिफ्ट करने की पूरी छूट होती है.
तलाक की खबरें कई दिनों से आ रही थीं
गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की खबरें कई दिनों से आ रही थीं। नताशा ने टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बावजूद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भी पोस्ट नहीं की थी। उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट की थी, जिसमें एक सूटकेस और घर की तस्वीर थी। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने घर सर्बिया जाने की ओर इशारा किया था।