Home Blog Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश ,मौसम विभाग ने रेड और...

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश ,मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट किया जारी ,पढ़ें कैसा रहेगा आज छत्तीसगढ़ में मौसम

0

Chhattisgarh Weather: Very heavy rain in Chhattisgarh, Meteorological Department issued red and orange alert, read how will be the weather in Chhattisgarh today

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी बढ़ गई है. राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है. हालांकि रायपुर में एक बार फिर तापमान बढ़ गया है. गुरुवार सुबह से राजधानी में बादल छाए थे. उसके बाद तेज धूप निकली. बारिश नहीं होने से लोग दिन में गर्मी और उमस से परेशान रहे. इसके बाद फिर लोगों के घरों में कूलर चलने लगे. आज सुबह शहर में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मगर बारिश के बाद निकली तेज धूप ने एक बार फिर गर्मी और उमस बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक नया मानसून का सिस्टम एक्टिव हुआ है. आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है.

Ro No- 13028/187

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया “19 और 20 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. ”

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज सुकमा और बीजापुर जिले में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में इन इलाकों में 204 मिमी तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

20 जुलाई रेड़ अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सुकमा और बीजापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि एकदम जरूरी हो तो सावधनी बरतते हुये ही घर से निकले या फिर बाहर जाने से बचे।

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बालोद, धमतरी, गरियाबंद शामिल है। इन जिलों में अति भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, के लिए हैवी रैन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग में जानकारी दी है कि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon Red Alert) के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, और बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट है। इसके अलावा प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आज सुकमा औ बीजापुर जिले में हैवी रेन का रेड अलर्ट जारी किया है. तो वहीं मौसम विभाग ने 20 जुलाई को गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कांकेर, बीजापुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी तरह रायपुर, महासुमंद, दुर्ग, खैरागढ़, राजनांदगांव, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा में भी भारी का अलर्ट जारी किया गया है. 21 जुलाई को सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा औऱ जांजगीर-चांपा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया.

रामानुजगंज का तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. दूसरे शहरों के तापमान की बात करें तो..
रायपुर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री
पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री
दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री
राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here