Home Blog Microsoft outage :सर्वर हुआ ठप, Microsoft के सर्वर में खराबी,भारत में...

Microsoft outage :सर्वर हुआ ठप, Microsoft के सर्वर में खराबी,भारत में एयरपोर्ट पर खड़े रह गए विमान, बैंक-रेल सेवाओं पर असर ऑनलाइन चेक-इन बंद

0

Microsoft outage: Server crashed, Microsoft server malfunctioned, planes stranded at airports in India, bank and railway services affected, online check-in stopped

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को गड़बड़ी आने से दुनियाभर में इसका असर पड़ा है। सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट और बैंकों में दिखाई दे रहा है। दुनिया के कई बैंकों में लंबी लाइन लग गई है। सर्वर डाउन होने में एयरपोर्ट से विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। स्थिति यह है कि इंडिगो, अकासा एयरलाइंस और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस को विमान उतारने पड़े और उड़ान संचालन में परेशानी हुई। भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क के सभी सिस्टम Azure के साथ चल रही समस्या से प्रभावित हैं। दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर चेक-इन समेत कई ऑनलाइन सेवाएं काम नहीं कर रही हैं।

Ro.No - 13207/134

सर्वर में खराबी आने के कारण काफी यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रह गए हैं। एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दुबई एयरपोर्ट पर एक घंटे से अधिक समय से फंसा हुआ हूं। चेक-इन सर्वर डाउन है, कोई हलचल नहीं दिख रही है। यात्रा की शुरुआत निराशाजनक है। @DubaiAirports कोई अपडेट?’ वहीं एयर इंडिया के एक यात्री ने कहा कि पायलट ने उड़ान के दौरान घोषणा की कि एयरलाइन यात्रियों के विवरण और सभी यात्रियों के बोर्ड होने की जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ है।

कंपनी के फोर्म पर पिन मैसेज के मुताबिक, ज्यादातर विंडोज यूजर को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर नजर आ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट में ये तकनीकी गड़बड़ी शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे के आसपास से देखी जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह मध्य अमेरिकी क्षेत्र में अपनी क्लाउड सेवाओं से जुड़ी समस्याओं की जांच कर रहा है, जिसकी वजह से दुनिया भर में सर्विस बाधित हुई हैं।

Microsoft server crashes: भारत में इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट सिस्टम प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से भारत समेत दुनिया भर में उड़ानें रद्द और देरी हुईं। इस दिक्कत की वजह से कई एयरलाइनों पर असर पड़ा है। कई फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करके उतारना पड़ा है। भारत में दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित हुई है।

दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो (IndiGo), अकासा (Akasa) और स्पाइसजेट (SpiceJet check-in) की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अकासा एयरलाइंस ने कहा है कि उनकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा, “हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ बुनियादी ढांचे के मुद्दों के कारण, बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग मैनेजमेंट सर्विस सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी।”

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, “हम वर्तमान में उड़ान व्यवधानों पर अपडेट प्रदान करने में एक तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं। हमारी टीम इस समस्या को हल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। हमें हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है और समस्या के हल होने के बाद हम आपको अपडेट करेंगे। आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद।”

बर्लिन एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं ठप.

स्पेन के एयर सेवाओं पर माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का अस पड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया न्यूज चैनल ABC के प्रसारण पर असर हुआ है.

स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इसके कारण

हमने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएं सक्रिय कर दी हैं.

ब्रिटिश रेलवे ने अपनी सभी सेवाएं बंद कीं.

इंडिगो ने कहा है कि हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गई हैं. सर्वर में गड़बड़ी की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

डेनमार्क में फायर अलार्म काम नहीं कर रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी के बाद ऑस्ट्रेलिया में इमरजेंसी बैठक हो रही है. ऑस्ट्रेलिया पेमेंट सेवा पर इस गड़बड़ी का असर हुआ है.

अमेरिका में 911 सर्विस काम नहीं कर रहा है. मतलब यहां कोई पुलिस को कॉल नहीं कर सकता.

दुबई एयरपोर्ट पर भी इस गड़बड़ी का असर हुआ है.

हैदराबाद से कोलकाता जा रहे यात्री को मैन्यूअली टिकट जारी किया गया.

ब्रिटेन की रेल सेवाओं पर भी इस गड़बड़ी का असर पड़ा है. ब्रिटेन में स्काई न्यूज का लाइव टेलीकास्ट बंद हो गया है.

नीदरलैंड्स की हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो गई है.

एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

अमेरिका में स्काई न्यूज का लाइव प्रसारण ठप हो गया है.

लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाएं ठप हो गई हैं.

US की फ्रंटियर एयरलाइन सबसे ज्यादा प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी की वजह से अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइन सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. फ्रंटियर एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि सर्वर में आई समस्या की वजह से 131 फ्लाइट रद्द कर दी गई है. 200 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है. इस गड़बड़ी के चलत अमेरिकी इमरजेंसी सर्विस भी प्रभावित हुई है.

हम सेवाओं में लगातार सुधार कर रहे हैं- माइक्रोसॉफ्ट
सर्वर में गड़बड़ी पर माइक्रोसॉफ्ट का बयान सामने आया है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि हम सेवाओं में लगातार सुधार कर रहे हैं. हम इस मुद्दे से अवगत हैं. हमने कई टीमों को लगाया है. हम इसके कारणों का पता लगा रहे हैं.

Microsoft Windows users: कई कंपनियों में कंप्यूटर और लैपटॉप ठप हो गए हैं

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप हो जाने के बाद विंडोज 10 के यूजर वैश्विक स्तर पर नए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना कर रहे हैं। इसके कारण कंप्यूटर और लैपटॉपरिकवरी स्क्रीन पर अटक रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी स्क्रीन की तस्वीरें साझा कीं, जो रिकवरी पेज पर अटकी हुई थीं, जिसमें संदेश लिखा था, “ऐसा लगता है कि विंडोज सही तरीके से लोड नहीं हुआ। अगर आप रीस्टार्ट करना चाहते हैं और फिर से ट्राई कीजिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here