Indian cricket team’s all-rounder Deepak Hooda got married, took seven vows after 9 years of dating, shared a cute picture on the media
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा शादी के बंधन में बंध गए। हिमाचल की अपनी गर्लफ्रेड से शुक्रवार को एक निजी समारोह के दौरान सात फेरे लिए। इस समारोह में परिवार के सदस्य के साथ कुछ दोस्त शामिल हुए है। दीपक हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पुष्टि की।
दीपक हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने पत्नी के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। दीपक ने लिखा, नौ साल के इंतजार के बाद, हर पल, हर सपना और हर बातचीत ने हमें इस खूबसूरत दिन तक पहुंचाया। अगर हम एक-दूसरे को थोड़ी देर और थामे रहें, ऐसी कहानियां बुनें जो सिर्फ हमारे दिल ही सुन सकें और अगर हम थोड़े खोए हुए लगें, तो माफ करना, क्योंकि हमने आखिरकार एक-दूसरे को पा लिया है।
दीपक हुड्डा ने लिखा प्यारा मैसेज
दीपक हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘9 साल के इंतजार के बाद हर पल, हर सपना और हर बातचीत ने हमें इस खूबसूरत दिन तक पहुंचाया. अगर हम एक दूसरे को थोड़ी देर थामे रहे और ऐसी कहानिया बुने, एक दूसरे में खोए लगे तो माफ करना क्योंकि आखिरकार हमने एक दूसरे को पा लिया है.’ दीपक ने आगे लिखा है, ‘घर में स्वागत है, मेरी छोटी सी हिमाचली लड़की, परिवार और दोस्तों से घिरे हुए और उनके आशीर्वाद से सराबोर होकर, हमने हमेशा के लिए अपना जीवन शुरु कर दिया है. हमारा दिल भर गया, आप सभी का शुक्रिया.’
आईपीएल 2024 में रहा है खराब प्रदर्शन
दीपक हुड्डा ने आखिरी बार आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दीपक हुड्डा का प्रदर्शन खराब रहा था। दीपक ने 11 मैच में 138.10 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए थे। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक भी नहीं जड़ सके थे। इसके चलते यह संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में दीपक हु्ड्डा को LSG रिटेन न करे।