Everything is off, X is on, Elon Musk took a dig at Microsoft’s server crash, Musk tweeted Macrohard >> Microsoft
Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से दुनियाभर में कोहराम मच गया है। सर्वर के डाउन होने से इसका असर विमान सेवा, बैंक सेवा पर पड़ा है, और तो और खबर दिखाने वाले मीडिया चैनल भी ऑफ एयर हो गए। दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होना चर्चा का विषय बन चुका है। लेकिन, एक्स के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट का मजाक उड़ाया है, एलन मस्क ने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां सब कुछ बंद है, लेकिन एक्स चालू है। दरअसल, एक यूजर के पोस्ट पर एलन मस्क का रिएक्शन आया था। इसके अलावा उन्होंने एक पुराने ट्वीट को भी रिट्वीट किया है। इसमें उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की तुलना मैक्रोहार्ड से की है। मस्क का ट्वीट Macrohard >> Microsoft
सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने की शिकायत
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लैपटॉप से लेकर, माइक्रोसॉफ्ट 360 से लेकर एयरलाइंस पर भी इसका असर हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने से दुनिया भर के विंडोज लैपटॉप काम नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उनका लैपटॉप साइबर अटैक का शिकार हो गया है। जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउडस्ट्राइक में यह खामी उसके सर्वर को अपडेट करने के बाद आई। दुनिया भर के 80 फीसदी कंप्यूटर एवं लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस का इस्तेमाल होता है। अमेरिका में इस तकनीकी खामी का व्यापक असर हुआ है। यहां बैंकिंग व्यवस्था, सोशल मीडिया सहित सभी तरह की इंटरनेट सेवाएं चरमरा गई हैं।
दुनिया भर के शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर बैंकों तक में काम-काज ठप हो गया, तो वहीं ट्रेन से लेकर प्लेन तक की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया. ये सब हुआ दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी (Microsoft Outage) की वजह से, जिससे दुनियाभर में Windows पर काम करने वाले सिस्टम्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange) में ट्रेडिंग पर एकदम से ब्रेक लग गया.