District Balodabazar-Bhatapara police is continuously taking strict action against drunk drivers by running special campaigns
दिनांक 21.07.2024 को सड़क मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर किया गया उनके वाहन जप्त
जप्त वाहनों को विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा प्रस्तुत
ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चेकिंग करते हुए, पकड़ा गया, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को
सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, सांथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम एवं शराबी वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे दिनांक 21.07.2024 को यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया गया है। यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से परीक्षण कर 07 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया है, जिनके विरुद्ध कार्यवाही कर उनके वाहन जप्त किया गया है। उक्त जप्त सभी 07 वाहनों को विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आप सभी यातायात के नियमो का पालन करें किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलावे। पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।